बकरियां घुस गईं जंगल में तो वनकर्मियों ने इतना पीटा कि युवक ने कर ली आत्महत्या; मचा बवाल, ग्रामीण धरने पर बैठे

आक्रोशित भीड़ ने देर रात कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी मौके से हटना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण रात को ही पहुंच गए और अब धरने पर बैठे हैं
NDTV

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण इलाके के एक गांव में बकरी चराकर लौटे एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में वनकर्मियों पर आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की बकरियां वनक्षेत्र में चली गई थीं जिसके बाद उसकी इतनी पिटाई की गई कि वह डिप्रेशन में आ गया और उसने अपनी जान लेने जैसा गंभीर कदम उठा लिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है और देखते ही देखते मामला एक बवाल में बदल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक की आत्महत्या के पीछे वनकर्मियों की मारपीट जिम्मेदार है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

बकरियां चराने गया था युवक

जानकारी के मुताबिक जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके के कुशलपुरा गांव का एक युवक अपनी बकरियां पहाड़ी क्षेत्र में चरा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद वनकर्मियों ने बकरियों के वन क्षेत्र में घुसने का आरोप लगाकर युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि वनकर्मियों ने पहले युवक के साथ पहाड़ी पर ही मारपीट की. इसके बाद वे उसे रेंज कार्यालय ले गए और वहां भी उसे बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि इस मारपीट से युवक को गहरा मानसिक आघात पहुंचा. घर लौटने के बाद युवक बेहद तनाव और गुमसुम था. शाम को उसने आत्महत्या कर ली.

कार्यालय में तोड़-फोड़, ग्रामीणों का धरना

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण रायसर रेंज कार्यालय के बाहर जमा हो गए और देर रात से ही धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी वनकर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा. आक्रोशित भीड़ ने देर रात कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी मौके से हटना पड़ा.

विधायक और DFO मौके पर

बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर विधायक और DFO भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. लेकिन परिजन और ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि युवक ने घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने भी उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

तनावपूर्ण हालात, भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति को काबू में करने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. रेंज कार्यालय और आसपास के इलाकों में भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-: जयपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल, 4 बच्चे घायल

Topics mentioned in this article