Rajasthan: ''मैं केजरीवाल से मिला तो BJP ने जाट नेताओं से कहा जाओ तुम लड़ो'' बेनीवाल बोले- हमारा AAP को समर्थन 

बेनीवाल ने कहा कि देश को बचाने के मक़सद से हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक कर सबकी राय लेकर आप पार्टी का समर्थन किया है. बीजेपी के कुछ तथाकथित जाट समाज के नेता टीवी पर लंबे-लंबे भाषण देकर जाट समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें सुनकर मुझे बेहद अचंभा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hanuman Beniwal And Arvind Kejriwal: नागौर सांसद और राष्ट्र्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका समर्थन आम आदमी पार्टी को है. इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को सबक़ सिखाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे में अरविंद केजरीवाल से मिला भाजपा ने कुछ तथाकथित जाट नेताओं को इसके ख़िलाफ़ उतार दिया, उनसे कहा कि ''जाओ लड़ो''. लड़ने के हमारे लोग और किसान आंदोलन हुआ तो भाजपा ने कुछ नहीं किया. 

हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में अगर ज़रुरत पड़ी और प्रचार के लिए हमारी भूमिका आवश्यक हुई तो मैं निश्चित रूप से केजरीवाल जी के साथ मंच साझा करूंगा और उनसे मुलाकात करूंगा. उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा था कि ''हनुमान जी, हमारी पार्टी की मदद करें. आप हमेशा कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ खड़े रहते हैं.'' राजस्थान और इंडिया अलायंस के संदर्भ में केजरीवाल जी की पार्टी और हमारी पार्टी साथ हैं.  समाजवादी पार्टी भी हमारे साथ है. 

''बीजेपी ने जाट नेताओं को भेज दिया कि जाओ तुम लड़ो''

नागौर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुत परेशान किया है. इनके कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया. देश को बचाने के मक़सद से हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक कर सबकी राय लेकर आप पार्टी का समर्थन किया है. बीजेपी के कुछ तथाकथित जाट समाज के नेता टीवी पर लंबे-लंबे भाषण देकर जाट समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें सुनकर मुझे बेहद अचंभा हुआ.

जब ये नेता लोकसभा के अंदर थे, तो कोई बात नहीं की, लेकिन जब मैं केजरीवाल जी से मिला तो बीजेपी ने जाट नेताओं को भेज दिया कि 'जाओ और बचाव करो.'

Advertisement

''नौजवान और स्टूडेंट्स में हमारा बहुत बड़ा संपर्क है''

उन्होंने कहा, ''हम AAP पार्टी का समर्थन करेंगे दिल्ली के अंदर और मैं क्योंकि कॉलेज की राजनीति से आता हूं तो दिल्ली के अंदर नौजवान और स्टूडेंट्स में हमारा बहुत बड़ा संपर्क है और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को इस बार दिल्ली में हार हार मिलेगी'' 

बेनीवाल ने कहा कि ,'' निश्चित रुप से दिल्ली का किसान जाट सब मिलकर इस बार भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगा. आप सरकार यहां आम आदमी के दिल में है. जैसे आम आदमी इसका पार्टी का नाम है आम आदमी के लिए बहुत कुछ किया है. हमारे पास कई बार टैक्सी वाले, गाड़ी वाले बात करते हैं. एक ही बात करते हैं कि केजरीवाल की सरकार आनी चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - MLA कल्पना देवी का गनमैन बता कर 4 साल तक सैलरी ले रहा सिपाही बर्खास्त, कोटा SP ने क्या बताया?