Rajasthan News: जालोर में स्कूल के प्रिंसिपल को सरकार ने किया APO तो सड़क पर उतर आए सैंकड़ों विद्यार्थी, बोले- कार्रवाई ग़लत है 

ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि प्राचार्य विक्रमसिंह चारण ने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है और उनकी एपीओ की कार्रवाई पूरी तरह ग़लत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jalore News: जालोर के जसवंतपुरा में पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य विक्रमसिंह चारण को एपीओ किए जाने के बाद ग्रामीणों और छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. शिक्षा विभाग ने प्राचार्य पर राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर यह कार्रवाई की गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. इसके अलावा स्कूली छात्र और ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र विद्यालय के बाहर इखट्टा होकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

''एपीओ की कार्रवाई पूरी तरह ग़लत है''

मामला जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय के पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है. ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि प्राचार्य विक्रमसिंह चारण ने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है और उनकी एपीओ की कार्रवाई पूरी तरह ग़लत है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्राचार्य ने विद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाए, जिससे छात्रों की शिक्षा में सुधार हुआ है. उनके मुताबिक यह फैसला शिक्षा व्यवस्था के हित में नहीं है और इससे विद्यालय का शैक्षिक माहौल प्रभावित होगा.

Advertisement

छात्रों की मांग- प्राचार्य को तुरंत बहाल किया जाए

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्राचार्य को तुरंत बहाल किया जाए और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए. इस पूरे मामले पर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

(रिपोर्ट- भरत राजपुरोहित) 

यह भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आये तो री-टोटलिंग के साथ अब कॉपी की हो सकेगी री-चैकिंग, मदन दिलावर का ऐलान

Advertisement