Pachpadra Refinery Update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज (24 अगस्त) पचपदरा रिफाइनरी पहुचेंगे. प्रदेश के लोगों को रिफाइनरी के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में हैं. इसकी जानकारी खुद हरदीप सिंह पुरी ने दी. केंद्रीय मंत्री रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उनके एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और राज्य सरकार में मंत्री केके विश्नोई ने स्वागत किया. यहां से सड़क मार्ग के जरिए पचपदरा स्थित रिफाइनरी का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी करेंगे रिव्यू
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी राजस्थान और देश के लिए इकोनॉमिक फैक्टर के लिहाज से काफी अहम है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम फाइनल स्टेज पर पहुंच गए हैं. आज मुख्यमंत्री भी आएंगे और हम रिफाइनरी का रिव्यू करेंगे.
मंत्री बोले- मैं एग्जाम से पहले जवाब नहीं देता हूं
जब उनसे पूछा गया कि रिफाइनरी कब तक शुरू होगी तो उन्होंने कहा, "मैं एग्जाम से पहले जवाब नहीं देता हूं. इसलिए पहले मैं खुद जाकर रिफाइनरी देखूंगा, उसके बात बता पाऊंगा. लेकिन मुझे जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक काम जल्दी पूरा हो जाएगा."
हालांकि उनसे जब पूछा गया कि पिछली बार भी अपने रिफाइनरी को लेकर जल्द शुरू होने की बात कही थी. इस पर मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी में कुछ कंपोनेंट होते हैं, इसलिए कुछ समय भी लगता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; यात्रा से पहले चेक करें स्टेटस