कब शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, फरवरी में दिया कुमारी कब पेश करेगी बजट; अधिसूचना जारी

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के 31 जनवरी से शुरू होने जा रही है. 31 जनवरी को ही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र प्रारंभ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. भजनलाल सरकार पिछले एक महीने से बजट की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए लगातार बैठकें की जा रही है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायकों से और जनता से बजट को लेकर सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. हालांकि इस सुझाव को लेकर विपक्ष ने हंगामा भी किया है कि सरकार बजट के लिए विपक्षी नेताओं के साथ न बैठक कर रही है और न ही सुझाव ले रही है. इस बीच सरकार ने बजट की सारी तैयारियां कर ली है. सोलहवी राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार 31 जनवरी से होगा.

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी की अधिसूचना

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली. देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यक निर्देश विधान सभा के अधिकारियों को दिये. देवनानी ने बताया कि 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अभिभाषण देने के लिये विधान सभा पहुंचेगे.  विधान सभा पहुंचने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सदन के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा राज्यपाल बागडे का स्वागत करेंगे. राज्यपाल को विधान सभा में आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. 

Advertisement

31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र

बजट सत्र को लेकर बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल की मंजूरी मिल गईहै और विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की गई है.  31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज होगा. 3 फरवरी से अभिभाषण पर बहस होगा जबकि 6 फरवरी को सीएम भजनलाल शर्मा सदन में बहस पर जवाब देंगे. बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें, इस बार भी डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी. राजस्थान विधानसभा में वह तीसरी बार बजट पेश करेंगी. जबकि यह दूसरी बार होगा जब वह पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं.

Advertisement

बजट सत्र का संभावित टाइमलाइन

31 जनवरी- बजट सत्र प्रारंभ

31 जनवरी- राज्यपाल का अभिभाषण

3 फरवरी- 6 फरवरी- अभिभाषण पर बहस

6 जनवरी- अभिभाषण पर सीएम का जवाब

फरवरी के दूसरे सप्ताह बजट होगा पेश

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शादियों के सीजन में होगी सोने की जांच, कैबिनेट मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश