विज्ञापन

Rajasthan Politics: शेरगढ़ विधायक 'बाबूसिंह जिंदाबाद' कहां हैं? वसुंधरा राजे का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

Vasundhara Raje Viral Video: शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह को हमेशा से वसुंधरा राजे का बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता रहा है. वे हर बड़े मौके पर राजे के साथ नजर आते थे.

Rajasthan Politics: शेरगढ़ विधायक 'बाबूसिंह जिंदाबाद' कहां हैं? वसुंधरा राजे का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
वसुंधरा राजे का वायरल वीडियो बना सियासी चर्चा का विषय. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का एक छोटा सा वीडियो इन दिनों सियासी गलियारों में खूब चर्चा बटोर रहा है. यह वीडियो उस वक्त का है, जब राजे का काफिला जोधपुर के शेरगढ़ से गुजर रहा था और उनके स्वागत में 'बाबूसिंह जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे थे. इस दौरान राजे का एक सवाल- 'बाबूसिंह जिंदाबाद कहा है?' - अब राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक बड़ा पहेली बन गया है.

क्या है वायरल वीडियो में?

यह वीडियो मात्र 15 सेकंड का है. इसमें वसुंधरा राजे अपनी कार में बैठी नजर आ रही हैं और उनके समर्थक 'बाबूसिंह जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. इसी दौरान वसुंधरा राजे ने हाथ के इशारे से पूछा, 'बाबूसिंह जिंदाबाद कहा है?' उनके इस सवाल के बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है.

राजे के करीबी माने जाते हैं MLA बाबूसिंह

शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह को हमेशा से वसुंधरा राजे का बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता रहा है. वे हर बड़े मौके पर राजे के साथ नजर आते थे. ऐसे में, राजे का यह सवाल सामान्य नहीं माना जा रहा. राजनीतिक जानकार इसे राजे की नाराजगी या फिर पार्टी के भीतर चल रहे नए समीकरणों का संकेत मान रहे हैं.

समर्थकों की सफाई, राजे का तीखा अंदाज

जब राजे ने यह सवाल किया तो बाबूसिंह के समर्थकों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि 'वे जयपुर गए हैं', लेकिन राजे ने उनके झूठ को तुरंत पकड़ लिया. राजे ने समर्थकों से मजाकिया लहजे में कहा कि 'आज तो छुट्टी है'. जब समर्थकों ने बाबूसिंह की तबीयत ठीक न होने का बहाना बनाया तो राजे बिना असंतोष जताया. लेकिन बिना कुछ आगे बढ़ गईं.

आंतरिक राजनीति में नए संकेत

यह घटना राजस्थान की राजनीति में, खासकर भाजपा के भीतर, चल रहे आंतरिक समीकरणों को लेकर कई नए संकेत दे रही है. इस घटना के बाद वसुंधरा राजे ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए, लेकिन उनका अंदाज हमेशा की तरह ही गंभीर और मुखर था.

ये भी पढ़ें:- RSS प्रमुख मोहन भागवत से म‍िलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, 20 म‍िनट तक हुई बातचीत

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close