विज्ञापन

RSS प्रमुख मोहन भागवत से म‍िलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, 20 म‍िनट तक हुई बातचीत

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन‍ द‍िनों जोधपुर प्रवास पर हैं. 5 से 7 स‍ितंबर तक अख‍िल भारतीय समन्‍वय बैठक होगी.

RSS प्रमुख मोहन भागवत से म‍िलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, 20 म‍िनट तक हुई बातचीत
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.

राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. मोहन भागवत लाल सागर स्‍थित आदर्श व‍िद्या मंदिर में रुके हुए हैं. वहीं पर वसुंधरा ने जाकर मुलाकात की. दोनों लोगों में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. उनमे क्‍या बातें हुई, यह सामने नहीं आई. मोहन भागवत 1 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे जोधपुर पहुंचे. 10 स‍ितंबर तक जोधपुर में ही रहेंगे.

दो दिन से जोधपुर में हैं वसुंधरा 

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे पिछले दो दिनों से पश्चिम राजस्थान के दौरे पर हैं. सोमवार देर रात को वसुंधरा राजे जोधपुर पहुंचीं, और अजीत भवन में रात्रि विश्राम किया. मंगलवार को जैसलमेर के मोहनगढ़ पहुंचीं,  जहां पर कर्नल सोनाराम के परिवार को उनके निधन के बाद सांत्वना दी.

तेजाजी जयंती पद दीं शुभकामनाएं 

जैसलमेर रवाना होने से पहले उन्होंने मिडिया से बातचीत में कहा, "ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं, भले ही इसमें कुछ समय लग जाए." राजे ने अपने जोधपुर दौरे की शुरुआत अजीत भवन में मीडिया संवाद के साथ की. इस अवसर पर उन्होंने बाबा रामदेव की दशम वीर तेजाजी जयंती और खेजड़ली मेले की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

20 मिनट तक मोहन भागवत से बातचीत कीं 

वसुंधरा राजे मोहनगढ़ से वापस आते समय बाबा रामदेव की समाधि रामदेवरा में रुकींं, और पूजा-अर्चना कीं. मंगलवार देर रात को वसुंधरा राजे दोबारा जोधपुर पहुंचीं और बुधवार को सुबह लाल सागर स्थित आरएसएस  प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए पहुंचीं. मोहन भागवत से करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. 

संत रामप्रसाद से लिया आशीर्वाद 

उसके बाद वसुंधरा राजे बड़ा रामद्वारा स्थित संत रामप्रसाद से मिलींं, और उनका आशीर्वाद लिया. रामद्वारा के बाद राईका बाग स्थित जुगल जोड़ी मंदिर में संत अचलानंद गिरी से भी उन्होंने आशीर्वाद लेकर वापस अजीत भवन चली गईं. अजीत भवन में एसआई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बेगुनाह को सजा नहीं मिले, और गुनहगार बचने नहीं चाहिए.  

आज एकादशी होने के कारण अजीत भवन में ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूजा-अर्चना कर रही हैं,और 4:00 बजे बाद उनका पुष्कर जाने का कार्यक्रम है. 

यह भी पढ़ें: अपराध‍ियों को कोर्ट ले जा रही पुल‍िस वैन की ट्रक से टक्‍कर, दो पुल‍िसकर्म‍ियों की हालत गंभीर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close