विज्ञापन

अपराध‍ियों को कोर्ट ले जा रही पुल‍िस वैन की ट्रक से टक्‍कर, दो पुल‍िसकर्म‍ियों की हालत गंभीर

हार्डकोड अपराधियों को परबतसर नागौर से धौलपुर न्यायालय पेशी ले जाया जा रहा था. तभी हादसा हो गया.

अपराध‍ियों को कोर्ट ले जा रही पुल‍िस वैन की ट्रक से टक्‍कर, दो पुल‍िसकर्म‍ियों की हालत गंभीर
पुलिस वैन और ट्रक में टक्कर हो गई.

दौसा के सदर थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे-21 काला खोह समीप पुलिस वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल की सूचना है. दो पुल‍िस वालों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर 

दो गंभीर रूप से घायल पुल‍िस वालों को प्राथम‍िक उपचार के बाद गंभीर अवस्‍था में जयपुर रेफर कर द‍िया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हार्डकोड अपराधियों को परबतसर नागौर से धौलपुर न्यायालय पेशी ले जाया जा रहा था. नेशनल हाईवे 21 जयपुर-आगरा कालाकोह के समीप पुलिस वैन अचानक ट्रक में घुस गई.

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम 

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुल‍िस भी पहुंची, ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे पुल‍िसकर्म‍ियों को बड़ी मशक्‍कत से बाहर न‍िकाला. घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचा गया. सूचना पर डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं. घायल पुल‍िसकर्म‍ियों को हाल जाना. बेहतर उपचार के ल‍िए डॉक्‍टरों से बात की.

घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेशी पर ले जाते समय हादसा 

डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हार्डकोर अपराधी को लेकर परबतसर नागौर से धौलपुर न्यायालय पेशी पर ले जाया जा रहा था. नेशनल हाईवे-21 आगरा जयपुर पर हादसे का शिकार हो गई. एक एएसआई और चालक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. हार्डकोर अपराधी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पुलिस कुल 7 पुलिस जवान एक एएसआई चालक सहित हार्डकोर अपराधी मौजूद था, फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने  बताया कि नेशनल हाईवे 21 पर सुबह 9:00 से 9:15 बजे हादसा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: सच‍िन पायलट ने डोटासरा से की मुलाकात, राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में हलचल तेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close