NDTV Yuva: सारा अली खान को कौन सा रोल है पसंद, मौका मिलेगा तो इस टॉपिक बनाएगी फिल्म

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में स्टार एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सारा अली खान

NDTV Yuva Conclave: एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस सारा अली खान ने शिरकत की. सारा अली खान ने कॉन्कलेव में कई मुद्दों पर बात की. वहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी सारी बाते बताई. उन्होंने यह फिल्म को लेकर यह भी बताया कि वह किसी तरह का रोल करना चाहती हैं. जबकि सारा ने फिल्म प्रोड्यूस करने के अपने सपने के बारे में बताया. सारा ने किसी तरह का फिल्म बनाना चाहती है इसका टॉपिक भी वह सोच कर रखी हैं.

सारा अली खान फिल्म में कौन सा रोल करना चाहती है

सारा अली खान ने कॉन्क्लेव में बताया कि वह नहीं चाहती है कि संजय लीला भंसाली की बड़ी फिल्म में रानी के रोल को निभाऊं. साथ ही कहा कि वह यह भी नहीं चाहती कि जोया अख्तर की फिल्म में एख मॉर्डन लड़की का किरदार निभाऊं. उन्होंने अपने सपनों के रोल के बारे में बताते हुए कहा वह चाहती हैं मैं एक जिम्मेदार किरदार निभाऊं और उस रोल में सपने भी हों. उस लड़की का रोल निभाना चाहती हूं, जो अमर हो जाए.

Advertisement

कौन सा फिल्म बनाना चाहती है सारा अली खान

सारा ने बताया कि उन्हें मौका मिला तो वह फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती है. उन्होंने फिल्म बनाने के टॉपिक के बारे में बताया कि उन्हें देश से काफी प्यार है. हमारे देश में ढेर सारी सभ्यता, संस्कृति है. जबकि देश का पुराना इतिहास भी है. अगर मौका मिला तो इन टॉपिक पर फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती हूं.

Advertisement

मेंटल हेल्थ पर सारा अली खान ने की बात

सारा अली खान ने मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके पिता पर हमले के बाद वह डर गई थीं. उन्हें इन चीजों से उबरने में काफी परेशानी हुई थी. उन्होंने कहा मेंटल हेल्थ मैनेज करने पर अपना अनुभव बताया और कहा कि हमें खुद के साथ ज्यादा ईमानदार और वास्तविक रहना की जरूरत है. आपके बारे में काफी लोग कुछ भी कहते हैं लेकिन आपको खुद के लिए सोच कर फैसला लेने की जरूरत होती है. आप वास्तविक रहेंगे तो आप सही फैसला ले सकेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Varun Dhawan Injury: शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी चोट, बोले- ‘ठीक होने में कितना समय लगेगा

यह वीडियो भी देखेंः