कौन हैं IPS रवि प्रकाश मेहरड़ा? राजस्थान के नए DGP के बारे में जानें सबकुछ

राजस्थान सरकार ने IPS रवि प्रकाश मेहरड़ा को DGP का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. वह ACB के DG पद को भी संभाल रहे हैं. हाल ही में उन्हें एसीबी के डीजी पद पर नियुक्त किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Prakash Meharada

Ravi Prakash Meharada: राजस्थान में साल 2023 से कार्यवाहक DGP के रूप में काम कर रहे यूआर साहू (Utkal Ranjan Sahu) ने VRS ले लिया है. वहीं वीआरएस मंजूर होते ही उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की जिम्मेदारी दे दी गई है. राजस्थान सरकार ने यूआर साहू को नया RPSC अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. इसके साथ ही राजस्थान DGP पद रिक्त हो गया था. ऐसे में राजस्थान सरकार ने इस पद के लिए IPS रवि प्रकाश मेहरड़ा को DGP का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. वह ACB के DG पद को भी संभाल रहे हैं. हाल ही में उन्हें एसीबी के डीजी पद पर नियुक्त किया गया था.

कौन हैं रवि प्रकाश मेहरड़ा

रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी है. रवि प्रकाश जयपुर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इकोनॉमिक्स विषय से ग्रेजुएशन किया है. वहीं उन्होंने PhED, सोशल साइंस में एमफिल और MBA तक की पढ़ाई की है. रवि प्रकाश मेहरड़ा तेज तर्रार IPS अधिकारी रहे हैं. 13 जून 1965 में जन्मे आईपीएस राजस्थान पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर भारतीय पुलिस सेवा में आए हैं. 

Advertisement

रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है. वह कोटा के IG और CRPF के DIG का पद भी संभाल चुके हैं. इसके बाद वह राजस्थान ACB में DG का पद संभाला था. वहीं अब उन्हें राजस्थान DGP पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

Advertisement

हालांकि बताया जा रहा है कि रवि प्रकाश मेहरड़ा का रिटायरमेंट 30 जून को होने वाला है. यानी वह 30 जून तक डीजीपी पद को संभालेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दो दिन पहले ही मंजूर हो गया था राजस्थान के DGP उत्कल रंजन साहू का VRS, UPSC को भेजी गई 10 नामों की लिस्ट!

यह भी पढ़ेंः UR Sahu: नए RPSC चेयरमैन UR साहू की राह नहीं आसान, संस्था की साख लौटाना चुनौती; जीतना होगा युवाओं का भरोसा