कौन है जयपुर की SI हेमलता शर्मा? पहली बार में ही जीता मिसेज इंडिया ग्लैम टाइटल

जयपुर के वैशाली नगर थाने की सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिसेज इंडिया ग्लैम अवार्ड 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mrs India Glam Hemlata Sharma: ब्यूटी पेजेंट मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 का टाइटल जीतकर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की महिला सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने सभी को चौका दिया है. हेमलत शर्मा ने मिसेज इंडिया ग्लैम अवार्ड जीतकर पुलिस महकमे ही नहीं बल्कि समाज में भी एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है. बताया जाता है कि हेमलता ने पहली बार किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल हुई थी लेकिन पहली ही बार में टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है. 

बीते 2 दिसंबर को दिल्ली हाईवे के एक रिजॉर्ट में मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-6 का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में ही जयपुर के वैशाली नगर की थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा भी रैंप पर अपना जलवा दिखाने उतरीं थी. लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वह इस खिताब को जीत लेंगी. 

Advertisement

रैंप पर कैसे पहुंची हेमलता शर्मा

बताया जाता है कि आयोजक उनसे मिले थे और उन्हें हिस्सा लेने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. क्योंकि वह पहले इस तरह के इवेंट में पहले कभी हिस्सा नहीं ली थी. हालांकि उन्हें बताया गया कि इसमें केवल दो मिस और मिसेज दो कैटेगरी है तो आयोजन का पूरा कॉन्सेप्ट साफ सुथरा है. वहीं हेमलता ने इस बारे में अपने परिवार की भी राय ली थी. परिवार वालों ने उन्हें सपोर्ट किया इसके बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की. लेकिन तैयारी करते-करते उनके अंदर विश्वास और भरोसा हुआ कि वह कर सकती हैं. आखिर में फाइनल में 15 पार्टिसिपेट थे. लेकिन हेमलता ने फाइनल जीत लिया.

Advertisement

वहीं मॉडल तन्नू सोलंकी ने मिस इंडिया ग्लैम 2025 का खिताब जीता है.

कौन है हेमलता शर्मा

हेमलता शर्मा जयपुर में वैशाली नगर थाने में पोस्टेड हैं. हेमलता सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर कार्यरत है. हेमलता ने साल 2015 में पुलिस डिपार्टमेंट को ज्वाइन किया था. हेमलता शर्मा जयपुर की ही रहने वाली है. 

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में मास ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले सरकार ने बदली तबादले की नीति, अब दो साल से पहले नहीं बदलेगा स्थान