विज्ञापन
Story ProgressBack

कौन हैं कुणाल सिंह अड़बाला? सीएम से मिलने पहुंचे होटल मैरियट, क्या CM भजनलाल ने ढूंढ़ ली है रविंद्र भाटी की काट?

लगभग त्रिकोणीय हो चुके बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबले में बने रहने के लिए राजस्स्थान सीएम ने मास्ट्रस्ट्रोक चला है. होटल मैरियट में सियासी बिसात बिछाकर सीएम आज 36 कौमों के जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे,और जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल सिंह अड़बाला भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होटल में घुसते देखे गए हैं.

Read Time: 4 min
कौन हैं कुणाल सिंह अड़बाला? सीएम से मिलने पहुंचे होटल मैरियट, क्या CM भजनलाल ने ढूंढ़ ली है रविंद्र भाटी की काट?

Lok Sabha Election 2024: जैसलमेर और बाड़मेर के दौरे पर चल रहे सीएम भजनलाल शर्मा ने आखिरकार युवा नेता और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी का विकल्प तलाश लिया है. बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर भाजपा से बागी हुई निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री ने तुरूप का इक्का फेंक दिया है.

लगभग त्रिकोणीय हो चुके बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबले में बने रहने के लिए राजस्स्थान सीएम ने मास्ट्रस्ट्रोक चला है. होटल मैरियट में सियासी बिसात बिछाकर सीएम आज 36 कौमों के जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे,और जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल सिंह अड़बाला भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होटल में घुसते देखे गए हैं.

युवाओं वोटरों को साधने के लिए कुणाल सिंह अड़बाला से मिलेंगे सीएम

बीते रविवार को जैसलमर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवास के दौरान आयोजित जिला कोर कमेटी की बैठक में ब्लॉक व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को मिटाने के प्रयास किया और आज सीएम 36 कौमों के लोगों को साधने का प्रयास करेंगे. इसी क्रम में सीएम ने युवाओं वोटरों को साधने के लिए युवा नेता कुणाल सिंह अड़बाला से मिल रहे हैं.

जानकार बताते है कि छात्रसंघ चुनाव में रविंद्र सिंह के निर्दलीय उतरने पर अडबाला की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. छात्र नेताओं की टीम की 9 सदस्य भाजपा साध रही है. यह टीम 9 रविंद्र की कोर टीम मानी जाती है.

36 कौमों के जनप्रतिनिधियों की मीटिंग के बीच युवा नेता से मिले सीएम

बताते हैं कि सीएम भजनलाल शर्मा ने होटल मेरिट में आहुत बैठकों को होल्ड पर रखकर कुणाल सिंह अड़ाबाला के साथ होटल पहुंचे सैकड़ों युवाओं से संवाद को प्राथमिकत्ता दी है.  होटल पहुंचे सैकड़ों  युवा जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल सिंह अड़बाला के नेतृत्व में सीएम से मिलने पहुंचे है.

भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र 

प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट पर जीत सुनिश्चिचत करने के लिए सीएम भजनलाल को मैदान में उतारा गया है. बीजपेी के लिए बड़ी परेशानी सबब बनकर उभरे निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए एक रणनीति के तहत सीएम युवाओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. सीएम का मकसद रविंद्र भाटी के युवा वोटरों में सेंध लगाना है

रविंद्र सिंह भाटी के करीबी कृणाल सिंह को मैसेज कर होटल बुलाया

रिपोर्ट के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह के करीबी कहे जाने वाले भाजपा नेता कुणाल सिंह अडबाला को भाजपा ने निजी मैसेज भेजकर बुलवाया  हैऔर युवाओं के संवाद कार्यक्रम करवाने की बात कही, जिसके बाद कुणाल सिंह लाव लश्कर के साथ होटल मैरियट में सीएम से मिलने पहुचे हैं.

विक्ट्री का साइन दिखाते हुए होटल मैरियट में पहुंचे कुणाल सिंह अड़बाला

होटल मेरिट में जब कुणाल सिंह तमाम युवा पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार किया गया है. लेकिन विक्ट्री का साइन करते हुए होटल परिसर में एंट्री ली. माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने यह बिसात निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह के लिए बिछाई है.  देखना है कि भाजपा रविंद्र के युवा वोटरों को कितना डेमेज कर पाती है.

9 से 11 अप्रैल तक प्रवासी युवा वोटरों को साधेंगे निर्दलीय रविंद्र भाटी

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आगामी 9-11 अप्रैल  के बीच प्रवासी वोटर्स को साधने के लिए जन सम्पर्क कर रहे है. रविंद्र भाटी 8 अप्रैल को अहमदाबाद में युवा प्रवासी वोटर्स से मिलेंगे. और फिर बड़ोदरा, भरूच और सूरत के दौरे पर रहेंगे. वही, 9,10 व 11 अप्रैल को विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी वोर्टर्स से मुलाक़ात करेंगे.

ये भी पढ़ें-एक्टिव मोड में आई बीजेपी, प्रतिष्ठा का सवाल बनी ये सीट, जीत के लिए बनाया फुलप्रूफ प्लान!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close