कौन हैं राहुल झांसला... राजस्थान से रिश्ता, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में लहराया परचम

राहुल झांसला ने DUSU चुनाव में NSUI और कांग्रेस की लाज रख ली है. वह अकेले नेता है जिन्होंने DUSU चुनाव में जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rahul Jhansala

Who is Rahul Jhansala: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (DUSU Election) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. डीयू के चुनाव में ABVP ने मजबूत जीत हासिल की है. एक बार फिर ABVP ने सबसे अधिक पदों पर जीत हासिल की है. ABVP के खाते में अध्यक्ष पद समेत 3 पद आए हैं. जबकि एक पद NSUI के खाते में आए हैं. NSUI ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला ने जीत हासिल कर NSUI का परचम लहराया है. बता दें, राहुल झांसला का संबंध राजस्थान से हैं.

राहुल झांसला ने चुनाव में 29339 वोट हासिल किये और ABVP के गोविंद तंवर को 20547 वोटों से पीछे कर जीत हासिल की है. जबकि अध्यक्ष पद के लिए ABVP के आर्यन मान ने NSUI के जोश्लिन नंदिता को हराकर जीत हासिल की है.

कौन है राहुल झांसला

राहुल झांसला ने DUSU चुनाव में NSUI और कांग्रेस की लाज रख ली है. वह अकेले नेता है जिन्होंने DUSU चुनाव में जीत हासिल की है. राहुल झांसला राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं उनका घर अलवर है. जानकारी के मुताबिक वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. राहुल ने बैचलर ऑफ लॉ की पढ़ाई पूरी की है. जबकि वर्तमान में वह पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं.

राहुल झांसला का नाम छात्र अधिकारों, कैपस के मुद्दों और युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए जाना जाता है. कैंपस में काफी मुद्दों पर वह हमेशा एक्टिव रहे हैं. राहुल ने जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर, मासिक अवकाश, परिसर की सुरक्षा, सामाजिक न्याय के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है.

Advertisement

टीकाराम जूली ने दी बधाई

राहुल झांसला की जीत पर राजस्थान के कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, बहरोड़, राजस्थान के बेटे राहुल झांसला यादव को दिल्ली विश्वविद्यालय में NSUI उपाध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. हार-जीत जीवन के सफर का हिस्सा है. NSUI ने जिस साहस और एकजुटता के साथ धनबल व सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ संघर्ष किया है, वह सराहनीय है.आप इसी तरह संघर्ष करते रहिए, छात्र-छात्राओं की आवाज़ बुलंद करते रहिए. सभी को शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान में भी होंगे छात्रसंघ चुनाव? हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला