राजस्थान BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, जल्द होने वाला है ऐलान, जानें किसका नाम हुआ फाइनल!

Rajasthan BJP President: राजस्थान में जल्द ही बीजेपी अपने नए अध्यक्ष की घोषणा करने जा रही है. इससे पहले पार्टी ने 39 जिलों में अपने नए अध्यक्ष बनाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा राजस्थान

New President of Rajasthan BJP: राजस्थान के 39 जिलों में BJP के नए जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नए प्रदेश अध्यक्ष का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 22 फरवरी को पूरी होगी. इससे पहले 21 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.

कौन बनेगा राजस्थान भाजपा का नया अध्यक्ष

माना जा रहा है वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ फिर से विधिवत रूप से अध्यक्ष निर्वाचित होंगे. चुनाव प्रक्रिया को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया ने बैठक भी की है. बता दें कि मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा के बीच तालमेल बेहतर है. और मदन राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. इस सभी वजहों के चलते बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा एक बार फिरसे उनपर भरोसा जताने का पूरा अनुमान है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

जिलाध्यक्ष के चुनाव में दिखा विरोध

बीजेपी ने हाल ही में कई जिलों में नए अध्यक्ष की घोषणा की है. हालांकि कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद विरोध भी देखने को मिला है. वहीं दौसा जिले में अब तक जिला अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- Delhi New CM Name: दिल्ली का नया सीएम कौन, बीजेपी ने घोषित किया नाम, आज शपथग्रहण

राजस्थान में बीजेपी ने 39 जिलों में चुने नए जिला अध्यक्ष, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट
 

Advertisement