Who is Saumya Jha: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता में SDM अमित कुमार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया. देखते ही देखते इस घटना का वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया. वहीं राजस्थान में इस घटना के बाद खूब बवाल मचा हुआ है. उपचुनाव के मतदान के बाद समरावता में खूब हिंसा भी भड़क गई. जिसके बाद पुलिस को यहां लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना ही नहीं अलग-अलग जिलों में अब इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा. दूसरी और RAS एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया. लेकिन यह पूरा मामला एक आदेश के बाद हुआ जिसे सौम्या झा ने दिया था.
टोंक डीएम सौम्या झा ने क्या दिया था आदेश
सौम्या झा टोंक जिला की डीएम हैं और वह देवली उनियारा उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का काम संभाल रही हैं. ऐसे में सौम्या झा के आदेश के बाद ही SDM अमित कुमार समरावता गए थे. इस आदेश के बारे में अमित कुमार ने मीडिया से बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी मैम के आदेश पर वह समरावता गए थे जहां सुबह 10 बजे तक कोई वोट नहीं डाला गया था. वहां मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद मुझे आदेश दिया कि वहां कम से कम सरकारी कर्मचारियों को जागरूक कर कुछ वोट डलवा दीजिए जिससे वहां 100 प्रतिशत मतदान बहिष्कार नहीं माना जाएगा.
वहीं अब इस मामले में डीएम सौम्या झा का भी बयान आया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने SDM अमित कुमार को क्या आदेश दिये थे. सौम्या झा ने बताया कि मतदान के दिन नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे और मतदान बहिष्कार कर रहे. इसकी जानकारी मिलने के बाद नरेश मीणा को खुद फोन किया, जिससे उन्हें समझा सकूं की आदर्श आचार संहिता हटने के बाद उनकी मांग पूरी करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन नरेश मीणा ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद एसडीएम अमित कुमार को नरेश मीणा से मुझसे बात कराने के लिए भेजा था लेकिन नरेश मीणा ने बात नहीं की.
कौन है सौम्या झा
सौम्या झा मध्य प्रदेश की रहने वाली है. सौम्या झा ने साल 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर 58वां रैंक हासिल किया था. इसके बाद वह IAS बनी थी. सौम्या झा को हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था. लेकिन सौम्या ने राजस्थान कैडर के IAS अक्षय गोदारा से शादी की है. वहीं शादी के बाद सौम्या झा ने अपना कैडर बदलवा कर राजस्थान करवा लिया था. जहां उन्हें जयपुर जिला परिषद में सीईओ बनी. इसके बाद गिर्वा और उदयपुर में एसडीएम के रूप में काम किया. वहीं अब उन्हें टोंक जिले का कलेक्टर बनाया गया है. सौम्या झा इसी साल 2024 के शुरुआत में टोंक के डीएम पद को संभाला है.
यह भी पढ़ेंः Naresh Meena Video : नरेश मीणा का गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो, जेल ले जाते समय मीडिया से क्या कहा