किसने मिटाये ख़ून के धब्बे ? नीरजा मोदी स्कूल में अमायरा की मौत के बाद उठे सवाल; सफाईकर्मी ने क्या कहा ?  

मामले में पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सरकार पर स्कूल से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जयपुर के स्कूल में एक बच्ची ने सुसाइड कर ली. इस पर कोई कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई. पूरा जयपुर इस बात से परेशान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaipur News: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की अमायरा के मौत के मामले में स्कूल अबतक चुप है. एनडीटीवी ने स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वहीं, बच्ची के माता - पिता इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है.

इसमें से एक सवाल ये भी है कि आखिर स्कूल ने घटना वाले दिन खून के निशान मिटाने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई ?  पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही है. एनडीटीवी से बातचीत में मामले में अनुसंधान अधिकारी मानसरोवर थानाधिकारी लखन खटाना ने खून के धब्बों को मिटाने की बात पर बताया कि इसके लिए वहां मौजूद सफाईकर्मी से पूछताछ की गई है. उसने ये स्वाभाविक काम के तौर पर किया या आपराधिक मन से किया. इसकी जांच भी जारी है.

एनडीटीवी की टीम ने अपनी पड़ताल में क्या पाया ?  

वहीं, इस मामले में एनडीटीवी की टीम ने भी पड़ताल करने की कोशिश की. वहां काम करने वाले सफाई कर्मियों से बात करनी चाही. उन्होंने बताया कि वे उस दिन मौजूद नहीं थे. लेकिन किसी भी सफाईकर्मी ने वह काम सुपरवाइजर के कहने पर ही किया होगा. बिना किसी सुपरवाइजर के कहने पर तो कोई क्यों ही काम करेगा.

उनकी इस बात से ये सवाल और बढ़ जाते हैं कि आखिर क्यों स्कूल प्रशासन ने इस मामले में जल्दबाजी की होगी.

Advertisement

प्रतापसिंह खाचरियावास ने क्या कहा ?  

वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सरकार पर स्कूल से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जयपुर के स्कूल में एक बच्ची ने सुसाइड कर ली. इस पर कोई कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई. पूरा जयपुर इस बात से परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने क्या स्कूल से कोई पैसे की डील कर की है. सरकार से बड़ा स्कूल हो गया है क्या? अब इस मामले में सबकी निगाहें शिक्षा विभाग और पुलिस की जांच पर अटकी है. साथ ही, एक गंभीर विचार इस मुद्दे पर किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक

Advertisement