Rajasthan Politics: राजस्थान में SI भर्ती 2021 को लेकर काफी विवाद चल रहा है. हाल ही में सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने से कोर्ट में इनकार किया है. जिसके बाद इस पर सियासत और तेज हो गई है. जबकि हनुमान बेनीवाल एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने और RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर लगातार दो महीनों से धरने पर बैठे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. वहीं बेनीवाल ने यह भी कहा है कि भजनलाल शर्मा अब वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की राह पर चल रहे हैं.
जयपुर के शहीद स्मारक पर हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की राह पर चल रहे हैं. दो महीने से धरना चल रहा है लेकिन सरकार संवेदनहीन है. प्रदेश में दो महीने से युवा धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं है, और युवाओं को नजरअंदाज कर रही है.
सरकार ने जानबूझकर दोहरा जवाब दाखिल किया
एसआई भर्ती मामले को लेकर बेनीवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट में जानबूझकर दोहरा जवाब दाखिल किया गया और इसके पीछे “मोटी रकम” का खेल हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस रवैये से हार नहीं मानेंगे और मेहनतकश युवाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहेंगे. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर उनमें राजनीतिक इच्छाशक्ति है तो वे पेपर माफियाओं के खिलाफ सीधी कार्रवाई करें, बजाय विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के.
बिजली कनेक्शन कटने पर बोले हनुमान बेनीवाल
नागौर सांसद कार्यालय का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कनेक्शन उनके भाई के नाम था, जिसमें गलत बिल आया था. दो लाख से अधिक की राशि उन्होंने खुद जमा करवा दी थी और मामला समझौता समिति में लंबित था. फिर भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टर, सीएमडी और डिस्कॉम एमडी को फोन कर कनेक्शन काटने और फोटो भेजने का आदेश दिया.
बेनीवाल ने कहा कि सांसद कार्यालय सरकारी परिसर में न होने के बावजूद वे पिछले छह सालों से उसका बिजली बिल खुद भर रहे हैं. जयपुर सरकारी आवास और फ्लैट का 50 हजार रुपए किराया भी खुद चुका रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अब नीच हरकतों पर उतर आई है क्योंकि वे बजरी माफिया और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
बेनीवाल ने घोषणा की कि वे एसआई भर्ती रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन और युवाओं के अन्य मुद्दों को लेकर जल्द ही दिल्ली कूच की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मेहनतकश युवा अब चुप नहीं बैठेगा और सरकार को उसका जवाब देगा.
यह भी पढ़ेंः स्कूल जाने के लिए हर रोज जान जोखिम में डालते हैं बच्चे, जीने के लिए भी नदी पर खटोले का सहारा...