Rajasthan Politics: विधानसभा में रामनिवास गावड़िया और मदन दिलावर के बीच तीखी बहस, विकास अधिकारी के तबादले लेकर भिड़े

Rajasthan Assembly: जूली ने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि 5 बार आपने BDO का ट्रांसफर किया फिर भी वह रद्द कर कर वहीं आ गया और काम कर रहा है इसे क्या कहेंगे ? आप क्यों उसे बचाना चाहते हो ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान परबतसर से कांग्रेस के विधायक रामनिवास गावड़िया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर परबतसर के विकास अधिकारी के ताबदले को लेकर भिड़ गए. गावड़िया का कहना था कि विकास अधिकारी का कई बार तबादला हो चुका है, लेकिन जहां उसका तबादला होता है, वो वहां ज्वाइन ही नहीं करता. यह सरकार की सीधी-सीधी असफलता है. 

रामनिवास गावड़िया ने कहा कि विकास अधिकारी की वजह से वहां विकास कार्य रुके हुए हैं. इस पर मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने 9 बार विकास अधिकारी को बदला था, इतनी जल्दी-जल्दी विकास अधिकारी को बदल कर पता नहीं ये लोग क्या लेनदेन करते थे. इस पर नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विकास अधिकारों को APO किया गया, उसके बाद भी उसे बार-बार वहां नियुक्त किया जा रहा है. लेनदेन का आरोप तो हम भी लगा सकते हैं. 

इसके बात नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाजपा सरकार ने फिर दिखाया कि उसे कानून और न्याय की परवाह नहीं! 16 सीसी के नोटिस के बावजूद वीडीओ को कार्यभार सौंपना सरकार की नियति को दर्शाता है. क्या भाजपा सरकार अपने चहेतों को बचाने के लिए नियम-कानून ताक पर रख देगी?

Advertisement

जूली ने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि 5 बार आपने BDO का ट्रांसफर किया फिर भी वह रद्द कर कर वहीं आ गया और काम कर रहा है इसे क्या कहेंगे ? आप क्यों उसे बचाना चाहते हो ? उन्होंने कहा कि मंत्रियों के जवाब देने से खुद मुख्यमंत्री चिंतित थे, मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वह पूरी तैयारी की साथ जवाब दें. आज मुख्यमंत्री की चिंता जगजाहिर हो गई. आज मंत्री जवाब नहीं दे पाए.

हालांकि विधायक रामनिवास गावड़िया के बार-बार जवाब मांगने के बाद भी मंत्री ने सवाल का जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें - 'किरोड़ी लाल मीणा बीमार नहीं, मजबूर हैं' विधानसभा में नहीं पहुंचे कृषि मंत्री तो टीकाराम जूली ने कसा तंज़

Advertisement