ममता कुलकर्णी ने क्यों छोड़ा किन्नर अखाड़ा, महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद बोलीं...

Mamta Kulkarni statement: विवादों के बीच ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा छोड़ दिया है. महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni Resigns News: विवादों के बीच ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) पद से इस्तीफा दे दिया. ममता  कुलकर्णी ने बताया कि पिछले 25 सालों से साध्वी के रूप में उन्होंने कड़ी तपस्या की है और आगे भी करती रहेंगी. ममता कुलकर्णी ने यह साफ किया कि उन्होंने यह इस्तीफा दोनों किन्नर अखाड़े के बीच हो रहे विवाद के चलते दिया है. इस दौरान ममता कुलकर्णी ने कहा कि 'मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं. मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं था. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई. इसलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा.'

'25 साल पहले हर चीज से बना ली दूरी'

'महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को इसे सिखाने जैसा था. लेकिन महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था. मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई. मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोग बहुत अधिक रिएक्ट करते हैं.'

'मैंने करोड़ों रुपये नहीं दिए'

ममता कुलकर्णी ने पैसों वाली अफवाहों को लेकर भी मामला साफ किया. उन्होंने कहा कि 'मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की. उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है. मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने-देन की बात है तो मैंने करोड़ों रुपये नहीं दिए हैं. मैं तो 2 लाख रुपये भी देने में असमर्थ थी'

Advertisement

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- 25 सालों से साध्वी हूं.

Advertisement
Topics mentioned in this article