SIT और मंत्रिपरिषद कमेटी की अनुशंसा के बाद भी क्यों नहीं रद्द हुई SI भर्ती परीक्षा, मंत्री ने ये बताया 

जयपुर में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया. वहीं सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर कोई निर्णय नहीं हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैठक के दौरान की तस्वीर

Rajasthan Cabinet Meeting: राजधानी जयपुर में भजनलाल कैबिनेट की बैठक के बाद CMO में चल रही मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ी बात निकलकर सामने आई है. इस दौरान सबसे अहम फैसला गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने का है. भजनलाल सरकार में अब राजस्थान में सिर्फ 9 जिले ही होंगे. हालांकि इस बैठक में अनुमान लगाया जा रहा था कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करना और एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर फैसला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मामले पर राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया है. 

क्यों नहीं हुआ SI भर्ती परीक्षा वाला फैसला?

कैबिनेट बैठक में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फैसला नहीं लिया जा सका. मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट के अधीन है. इसी वजह से इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement

SIT और मंत्रिपरिषद की कमेटी ने सौंपी थी रिपोर्ट

SI भर्ती परीक्षा में बरती गई धांधली को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. जिसके बाद सरकार ने मामले में SIT के साथ-साथ मंत्रिपरिषद की एक कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था. सरकार को यह सब रिपोर्ट मिल गई है. कैबिनेट बैठक से पहले गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की गई थी. लेकिन इस मामले को लेकर मंत्री ने जवाब दिया.  

Advertisement

9 नए जिले और 3 संभाग खत्म

राजस्थान में 9 नए जिले दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को खत्म कर दिया गया है. साथ ही बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को भी  समाप्त कर दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- SI भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद पुराने सफल कैंडिडेंट कैसे देंगे एग्जाम? क्या-क्या मिलेगी छूट, पढ़ें रिपोर्ट की अनुशंसा