विज्ञापन

राजस्थान में धरती से क्यों फूट रही पानी की तेज धार? जैसलमेर के बाद अलवर का Video वायरल, किसान ने बताया कारण

Alwar Viral Video: राजस्थान के अलवर जिले में एक बोरिंग के बेहिसाब पानी निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा ही नजारा कुछ दिनों पहले जैसलमेर से भी सामने आया था. जानिए इसका कारण क्या है. 

राजस्थान में धरती से क्यों फूट रही पानी की तेज धार? जैसलमेर के बाद अलवर का Video वायरल, किसान ने बताया कारण
अलवर में बोरिंग से निकली पानी की तेज धार.

Rajasthan Under Water Viral Video: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से अलग-अलग शहर से धरती के नीचे से निकल रहे पानी की तेज धार ने लोगों को कौतूहल में डाल रखा है. जैसलमेर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान रेगिस्तान में धरती के नीचे से निकले बेहिसाब पानी ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन और एक्सपर्ट तक को दंग कर दिया था. अभी तक जैसलमेर में धरती के नीचे से निकले पानी के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है. ऐहतियातन जैसलमेर कलेक्टर ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है. 

जैसलमेर के बाद अब राजस्थान के अलवर जिले से धरती के नीचे से पानी के तेज धार निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलवर के वायरल वीडियो पर एनडीटीवी ने उक्त किसान से बात कर कारण जाना. जिसमें उन्होंने पूरी कहानी बताई. 

बहरोड़ के बीघाना गांव का वीडियो वायरल

अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के बीघाना गांव में चालू बोरिंग से अचानक तेज दबाव के साथ पानी का फव्वारा फूट पड़ा, जिससे लोग हैरान रह गए. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इस घटना को जैसलमेर के बोरवेल मामले से जोड़ने लगे हैं.

भीलवाड़ा मशीन चल रही थी, जल स्रोतों के मिलने से निकला जल प्रवाह

बोरवेल संचालक राजकुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि नजदीक ही एक खेत में भीलवाड़ा मशीन चल रही थी. जल स्रोतों के आपस में मिलने और प्रेशर लीक होने के कारण चालू बोरवेल से पानी का तेज फव्वारा फूटा. जब भीलवाड़ा मशीन को बंद किया गया, तब दूसरे बोरवेल से निकलने वाला पानी भी अपने आप रुक गया. 

खेत के मालिक राजू यादव ने बताया कारण

राजू यादव खेत के मालिक ने बताया कि बगल वाले खेत में "भीलवाड़ा मशीन" से बोरवेल खोदने का काम चल रहा था तो मशीन के प्रेशर से पानी का बहाव मेरे खेत की तरफ होने से पानी दबाव के साथ हमारे खेत में बनी बोरिंग में आ गया. इसके बाद मोटर बंद होने के बावजूद पानी की तेज धार आने लगी.

कुछ ही देर में वायरल होने लगा वीडियो

मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इस घटना को जैसलमेर की घटना से जोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद मशीन बंद होने के बाद प्रेशर कम हुआ और पानी आना बंद हो गया.

जैसलमेर में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान निकला था बेहिसाब पानी

गौरतलब है कि जैसलमेर में भी बोरवेल करते समय अचानक पानी का गुब्बार निकल आया था, जिससे वह नदी में तब्दील हो गया था. बोरिंग मशीन बोरवेल के अंदर समा गई थी. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां से एक नदी बहती थी, और संभवतः बोरवेल का जल स्रोत उसी नदी से जुड़ गया था, जिसके कारण यह अद्भुत घटना हुई.

यह भी पढ़ें - जैसलमेर ट्यूबवेल हादसाः 'पाताललोक' से आए पानी ने 14 इंच के छेद को 35 फीट चौड़े गड्ढे में किया तब्दील, DM ने बताया आगे का प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close