Rajasthan Politics: क्या राजस्थान में बंद हो जाएंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल? मदन दिलावर ने गहलोत से ही पूछ लिए 3 सवाल

Madan Dilawar: मदन दिलावर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार और कुशासन ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का काम किया. उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर भी जुबानी हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति गठित होने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस का आरोप है कि यह स्कूलों को खत्म करने की साजिश है. वहीं, इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल की कमेटी स्कूलों को मजबूत बनाने पर काम करेगी. राजनीतिक फायदे के लिए गलत और  भ्रामक बयान देने की कांग्रेस (Congress) की आदत पुरानी है. प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाने का काम किया. 

छात्रों-अभिभावकों के साथ कांग्रेस ने किया छलावा- दिलावर

दिलावर ने कहा कि उन्होंने छात्रों और अभिभावकों के साथ छलावा किया. कांग्रेस सरकार ने इन स्कूलों के लिए ना तो अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की और ना ही इसके लिए बजट दिया. सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलकर कांग्रेस ने इन स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र किया.

Advertisement

शिक्षा मंत्री बोले- शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का कर रहे काम

उन्होंने भजनलाल सरकार द्वारा तबादला नीति जारी करने और 10 जनवरी तक चल रहे ट्रांसफर पर भी बयान दिया. दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने वाली कांग्रेस ने ट्रांसफर उद्योग और पेपर चोरी से शिक्षा के मंदिर को नाथी का बाड़ा बना दिया. हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा के बुनियादी स्तर में सुधार लाने के लिए काम कर रही है. हमारी प्राथमिकता प्रदेश के बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा देना है.

Advertisement

"कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का काम किया"

कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय साल 2013 से 2018 की बीच राजस्थान देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर था. उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार के शिक्षा मंत्री केवल अपने बच्चों और चहेतों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलाने में व्यस्त रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा, "हम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस और गहलोत पहले यह बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के लिए क्या किया, अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं की, अंग्रेजी स्कूलों के लिए संसाधन क्यों नहीं दिए."

Advertisement