'इसके पीछे कांग्रेस का हाथ तो नहीं, जांच करवाएंगे' ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना पर बोले बालमुकुंद आचार्य

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ होटलों में घूमने और सत्ता का आनंद लेने में गुजारे, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. आज उन्हीं की लापरवाही के परिणाम जनता को भुगतने पड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire In SMS Hospital: जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य आज धोद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में SMS हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि डोटासरा ने अपने बयान में कहा था कि दिल्ली से जब पर्ची आएगी तभी कोई मंत्री SMS हॉस्पिटल पहुंचेगा.

इस पर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि “डोटासरा जी के ऐसे बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना और राजनीति से प्रेरित हैं. मुख्यमंत्री स्वयं पूरी रात SMS हॉस्पिटल की घटना के राहत कार्यों की निगरानी करते रहे. जब सरकार पूरी गंभीरता से जुटी है, तब इस तरह के बयान देना अनुचित है.”

''कहीं इन घटनाओं के पीछे वो तो नहीं हैं''

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ''पिछली 5 साल में  कांग्रेस ने क्या काम किया उन्हें सोचना चाहिए, कहीं इन घटनाओं के पीछे वो तो नहीं हैं. सरकार ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.''

''कांग्रेस की लापरवाही के परिणाम जनता को भुगतने पड़ रहे हैं''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ होटलों में घूमने और सत्ता का आनंद लेने में गुजारे, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. आज उन्हीं की लापरवाही के परिणाम जनता को भुगतने पड़ रहे हैं. बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कफ सिरप की विवादित दवा हुई बैन, इसके बदले डॉक्टर कौनसी दवा लिख रहे हैं ?