विज्ञापन
Story ProgressBack

जयपुर से देंगे देश और दुनिया में शान्ति और अहिंसा का संदेश, तीन दिन तक चलेगा पीस बिल्डर्स फोरम सेमीनार 

इससे पहले मई में, दक्षिण भारत में हुए विचार विमर्श में सांप्रदायिक सद्भाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और शान्ति प्रयासों में क्लाइमेट संकट की स्थितियों को जोड़कर समन्वित कार्य करने पर चर्चा हुई थी. फोरम ने इस बीच मणिपुर में भी शान्ति स्थापना के प्रयास किए थे.

Read Time: 2 mins
जयपुर से देंगे देश और दुनिया में शान्ति और अहिंसा का संदेश, तीन दिन तक चलेगा पीस बिल्डर्स फोरम सेमीनार 

Peace Builders Forum India Conference: देश और दुनिया में बढ़ते टकरावों को टालने और शान्ति और अहिंसा का वातावरण बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे "पीस बिल्डर्स फोरम इण्डिया" का सेमिनार 5 से 7 जुलाई तक जयपुर में होगा. फोरम में स्थानीय स्तर पर आयोजन का जिम्मा भारत सेवा संस्थान, कुमारप्पा ग्राम स्वराज संस्थान और नेशनल यूथ प्रोजेक्ट संभाल रहे हैं. 

आयोजन समिति की हुई बैठक में भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि, नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां पर होने वाले तीन दिवसीय सेमिनार में देश में इस क्षेत्र में काम कर रहे करीब 30 प्रमुख शान्ति और अहिंसा प्रचारक भाग लेंगे. जिनमें फोरम के संस्थापक  राजगोपाल पीवी और जिल कार हैरिस भी शामिल हैं. इसके अलावा डा. जॉन चेल्लादुरई, रजनी बख्शी, शोभना राधाकृष्णन भी शामिल हैं. 

बापना ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन की चर्चा इस बात पर केंद्रित रहेगी कि देश दुनिया में टकराव और अशांति को कैसे कम किया जाए. ऐसी स्थितियों में शान्ति के प्रयास करने वालों को कैसे बढ़ाया जाए. ऐसे प्रयासों में युवा भागीदारी कैसे बढ़ाई जाए.

इससे पहले मई में, दक्षिण भारत में हुए विचार विमर्श में सांप्रदायिक सद्भाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और शान्ति प्रयासों में क्लाइमेट संकट की स्थितियों को जोड़कर समन्वित कार्य करने पर चर्चा हुई थी. फोरम ने इस बीच मणिपुर में भी शान्ति स्थापना के प्रयास किए थे.

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: हार्दिक की आंखों में आंसू, रोहित-कोहली भी हुए भावुक, चैंपियन बनते कुछ ऐसा था 'हमारे हीरो' का हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Pre-D.El.Ed Exam: डूंगरपुर में 68 केंद्रों पर प्री-डीएलएड परीक्षा शुरू, 23 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल
जयपुर से देंगे देश और दुनिया में शान्ति और अहिंसा का संदेश, तीन दिन तक चलेगा पीस बिल्डर्स फोरम सेमीनार 
Dausa road accident trailer hit loaded milk pickup truck on NH 21 seeing scattered packets people race to looted them
Next Article
Dausa: NH 21 पर दूध के पैकेटों से भरे पिकअप ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, बिखरे पैकेटों को देखते ही लूटने की मची होड़
Close
;