माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन , दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी राजस्थान में हवा हुई बेहद जहरीली 

Mount AbuTemperature: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि ठंडी हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. जिसकी वजह से मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Temperature In Rajasthan: दीपावाली के दूसरे दिन ही राजस्थान में अब सर्दी अपना रंग दिखाना शुरु कर चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा गिर रहा है. ख़ास तौर पर सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ रही है. माऊंट आबू में पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. वहीं दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में हवा बेहद जहरीली हो गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली नोएडा का में AQI 443 तक पहुंच गया. जो कि एक खतरनाक स्थिति है. 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर और धौलपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया.

Advertisement

आतिशबाजी से दिल्ली की हवा में घुला जहर

आनंद विहार समेत राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है.  शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ गई, जिससे सांसों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement

Advertisement

पिछले साल दिवाली पर आसमान साफ ​​था. अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों की वजह से एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था.  

इसके उलट इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से अपने पीक पर पहुंच गया है. प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से स्थिति और खराब हो गई है.