Winter Schedule: जयपुर एयरपोर्ट के लिए विंटर शेड्यूल जारी, 5 नए शहरों के लिए शुरू होगी फ्लाइट

Jaipur Airport: सर्दियों के मौसम पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को बढ़ा दिया है. जयपुर से 5 नए रूट के लिए उड़ान शुरू करने का फैसला लिया गया है. वहीं, तीन गंतव्यों के लिए भी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: सर्दियों के मौसम पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को बढ़ा दिया है. जयपुर से 5 नए रूट के लिए उड़ान शुरू करने का फैसला लिया गया है. विंटर शेड्यूल के मुताबिक जयपुर (Jaipur) एयरपोर्ट से गुवाहाटी, रांची, नागपुर, पटना (Patna) और हिसार के लिए फ्लाइट्स शुरू होगी. इसमें गुवाहाटी के लिए 7, रांची के लिए 4, नागपुर के लिए 7, पटना के लिए 4 और हिसार के लिए 5 फ्लाइट हर सप्ताह उड़ान भरेंगी. 

इन रूट पर फिर से शुरू होगी सेवाएं

वहीं, भुवनेश्वर, गोवा, अमृतसर और वाराणसी जैसे गंतव्यों के लिए भी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होंगी. इन गंतव्यों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से पहले भी उड़ानें शुरू की गई थीं, लेकिन यात्रियों की कम संख्या और परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण एयरलाइंस ने सेवाएं रोक दी थीं. भुवनेश्वर के लिए 3, गोवा के लिए 7, अमृतसर के लिए 7 और वाराणसी के लिए भी 7 उड़ान शुरू करने का फैसला लिया गया है. 

हर दिन 65 की बजाय 90 उड़ान 

इस कार्यक्रम के मुताबिक पुणे और बेंगलुरु के लिए प्रति सप्ताह सात उड़ानें और मुंबई के लिए प्रति सप्ताह 14 उड़ानें शुरू करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित उड़ान मार्गों के साथ, जयपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन औसतन 90 प्रस्थान होंगे. वर्तमान में, एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 65 उड़ानें प्रस्थान करती हैं.

यह भी पढ़ेंः देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 4 जिले, सांस लेने में हो सकती हैं दिक्कतें!

Advertisement
Topics mentioned in this article