सरकारी कर्मचारियों को हनीट्रैप में फंसाकर करती थी वसूली, मह‍िला ग‍िरफ्तार

मह‍िला सरकारी कर्मचार‍ियों से दोस्ती के बाद उनके अश्लील फोटो-वीडियो तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करती है. महिला की ओर से सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकारी कर्मचारियों को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सरकारी कर्मचारियों को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को बजाज नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, इस महिला ने एक थानाधिकारी को भी अपने चंगुल में फंसा लिया था. इस महिला की पूरी गैंग हैं, जिसमें करीब 3 से 4 अन्य महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाओं को सरकारी कर्मचारी की डिटेल इनका ही एक साथी उपलब्ध कराता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

महिला के दूसरे साथियाें की तलाश जारी 

इसके बाद इस महिला के खिलाफ बजाज नगर थाने में दो मामले दर्ज हुए है, जिसमें से एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब इस महिला को गिरफ्तार किया है. इसके अन्य साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. इस महिला की गिरफ्तारी के लिए थाना स्पेशल के रामवतार सहित अन्य की अहम भूमिका रही है.

पुलिस ने एक अन्य मामले में फरार चल रहे बबलू और रामरतन बलाई को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ही बदमाश काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

सरकारी अधिकाारियों से महिला करती थी दोस्ती  

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि नीतू सोनी उर्फ सोनू निवासी श्रीगंगानगर हाल कनकपुरा फाटक को गिरफ्तार किया है. इसका साथी मुकेश बागड़ा है, जो इन्हें सरकारी अधिकारी चिह्नित कर बताता है. इसके बाद नीतू उनसे दोस्ती बढ़ाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संत प्रेमानंद महाराज के स्‍वास्‍थ्‍य पर बड़ा अपडेट, केल‍ि कुंज ने ल‍िया बड़ा फैसला; भक्तों से की अपील