Rajasthan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके मकसद का पता लगाया जा सके. महिला के पास से कोई संदिग्ध सामग्री है या नहीं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वह सलमान खान के घर में क्यों घुसने की कोशिश कर रही थी. इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रही है.
पिछले महीने वॉट्सऐप पर मिली थी धमकी
पिछले महीने उन्हें मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भेजी गई, जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं, सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. मामला दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मैसेज भेजने वाले शख्स को ढूंढ निकाला. पुलिस की जांच में पता चला कि जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका का निवासी है और मानसिक रोगी है. पुलिस ने बताया कि वडोदरा के वाघोडिया तालुका के एक गांव के निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति का नाम मयंक पांड्या है, जो मानसिक रोगी है. उसने ये धमकी भरा मैसेज किया था.
सलमान खाने को मिली हुई है Y कैटेगरी की सुरक्षा
सलमान खान के फैंस और स्थानीय लोग इस घटना से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है. 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. 14 अप्रैल 2024 को उनके घर पर फायरिंग हुई थी. उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति का उनके घर में घुसने के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- '22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का 22 मिनट में बदला लिया', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
ये VIDEO भी देखें