Rajasthan: कहते हैं कि जन्म, मरण और परण पर किसी का जोर नहीं चलता. यह कहावत आज सवाई माधोपुर में उस समय सच साबित हो गई, जब एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दे दिया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सवाई माधोपुर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश बघेल के अनुसार, सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की हम्मीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया अपनी गर्भवती पत्नी पूजा और तीन बच्चों के साथ गंगापुर सिटी से नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच B-8 में सवार होकर सवाई माधोपुर लौट रहा था.
ट्रेन के टॉयलेट में घुस गई महिला
जैसे ही ट्रेन गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, पूजा को प्रसव पीड़ा होने लगी. कन्हैया ने पत्नी को समझाया कि कुछ ही देर में सवाई माधोपुर स्टेशन आने वाला है, थोड़ा सब्र करो. लेकिन पूजा की पीड़ा लगातार बढ़ती गई. जब दर्द असहनीय हो गया, तो वह ट्रेन के टॉयलेट में चली गई. इस दौरान कन्हैया ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से मदद की गुहार लगाई.
ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे का जन्म
ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने मदद के लिए आगे आकर रेलवे गार्ड और जीआरपी को सूचना दी. इसी बीच, पूजा ने ट्रेन के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया. सहयात्रियों और पति कन्हैया ने मिलकर किसी तरह पूजा को टॉयलेट से बाहर निकाला और वहीं टॉयलेट के सामने मां-बच्चे को लिटा दिया.
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ
इतने में ट्रेन सवाई माधोपुर स्टेशन पहुँच गई. यात्रियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर स्टेशन पर पहले से ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अस्पताल का स्टाफ मौजूद था. ट्रेन रुकते ही रेलवे स्टाफ ने मां और नवजात की जांच की और पुष्टि की कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें: एसीबी ने बीएपी विधायक को रिश्वत लेते किया ट्रैप, 20 लाख रुपए घूस लेने से जुड़ा है मामला