Rajasthan Bear Attack: राजस्थान के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है. यहां जंगल से आने वाले जानवरों की वजह से शहरी इलाके में दहशत फैल रही है. हाल में कई जिलों में तेंदुआ, टाइगर, पैंथर, भेड़िया जैसे खूंखार जानवरों को घूमते देखा गया है. जबकि इन जंगली जानवरों को कई जगहों पर इंसानों को घायल कर दिया तो कुछ ने पालतू जानवरों को निवाला बना लिया. वहीं कई लोगों की मौत भी पहले हो चुकी है. इससे आबादी वाले इलाकों में लोगों के अंदर दहशत फैली है. लेकिन इस पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अब ताजा मामला राजस्थान के पाली जिले से आया है. यहां जंगली भालू ने आतंक मचा दिया है. भालू के हमले से यहां एक महिला की मौत भी हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
राजस्थान के पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भालू के हमले में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि जूनी फुलाद गांव के जंगल में लकड़ियां तोड़ने गई संतोष देवी (35) पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सिंह ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
अस्पताल के एक चिकित्सक के अनुसार, भालू ने महिला की खोपड़ी व नाक तोड़ दी थी और उसकी आंखें बाहर निकाल दी थी. चिकित्सक ने बताया कि महिला के पेट और गर्दन पर भी गहरे घाव थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में 8वीं की छात्र की दर्दनाक मौत, अपनी ही स्कूल की बस ने ले ली जान