Rajasthan: भोपा का चक्कर पड़ा भारी, पथरी का इलाज कराने के लिए झांसे में आई तो महिला की जान पर ही बन आई

Gallbladder stone treatment: महिला के गाल ब्लैडर में 12 मिमी की पथरी होने के चलते डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Bundi News: अंधविश्वास के खेल के चलते बूंदी में एक महिला की जान पर बन आई. सुमेरगंज मंडी इलाके की निवासी महिला को पथरी की शिकायत थी. उसका इलाज करने के नाम पर एक भोपा ने मुंह से पेट तक काट दिया. हैरानी की बात यह है कि भोपा इलाज सही होने का दावा करता रहा. सबूत के तौर पर महिला को पत्थर के टुकड़े भी दिखाए और कहा कि वह जल्द ठीक हो जाएगी. लेकिन इस गलत इलाज से महिला का दर्द और बढ़ गया. दर्द खत्म नहीं होने पर अस्पताल गई तो पता चला कि उसकी पथरी वही है. डॉक्टर ने महिला की पथरी का इलाज शुरू किया है, फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

पेट में थी 12 मिमी की पथरी

महिला के पति बंटी ने बताया कि उसकी रेशमा को अचानक से एक दिन पेट में दर्द की शिकायत हुई थी. इस शिकायत पर उसने इलाके के सरकारी अस्पताल में दिखाया था, जहां सोनोग्राफी में गाल ब्लैडर में 12 मिमी की पथरी पाई गई थी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी, लेकिन वे बिना इलाज करवाए वापस गांव लौट आए. घरवालों को पूरी बात बताई तो उनके परिचित ने भीलवाड़ा जिले के पुर गांव में भोपे के पास जाने की सलाह दी. जब वहां पहुंचे तो भोपा ने 1510 रुपए की पर्ची कटवाई. करीब 40-50 मरीजों में से 14-15 पथरी के मरीज थे. करीब 1 घंटे तक पेट पर मुंह रखकर इलाज का झांसा दिया और महिला के पेट को अपने दांतों से काट लिया.

Advertisement

डॉक्टर बोले- पेट पर थे दांत का निशान 

उसका इलाज करने वाली डॉ. रत्ना जैन ने कहा कि महिला जैसे ही अस्पताल पहुंची थी तो दर्द की वजह से परेशान थी. जांच में सामने आया कि महिला के गॉलब्लैडर में पथरी थी और महिला के पेट पर दांत का निशान था. पति से पूछने पर उसने सारी बात बताई. हालांकि महिला को दांत के निशान से ज्यादा घाव नहीं बने हैं, सामान्य ट्रीटमेंट से वह सही हो जाएगा. लेकिन कई बार इन घाव से संक्रमण बन जाता है, जो जान के लिए घातक है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर के रेज‍िडेंट डॉक्‍टर की हॉस्‍टल में म‍िली लाश, एमबी हॉस्पिटल में इकट्ठा होने लगे डॉक्‍टर

Topics mentioned in this article