Rajastan: मंडोर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट के लिए महिलाओं ने भाई को पीटा, सहमी बहन लगाती रही मदद की गुहार

Rajasthan News: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मंडोर एक्सप्रेस में का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक को बेरहमी से पिटती रही महिलाएं

Train Fighting Video: भारतीय रेलवे हमेशा से ही आसान और सुखद यात्रा के लिए जानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें सफर करने वाले यात्रियों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है, क्योंकि कई बार यात्रियों के बीच झगड़े या ट्रेन में दुर्घटनाएं परेशानी का सबब बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मंडोर एक्सप्रेस में देखने को मिला. उस समय यह ट्रेन जोधपुर से दिल्ली जा रही थी. इसका वीडियो  सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आए.

जनरल कोच में सीट को लेकर युवक को पीटा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्लेटफार्म से जोधपुर से दिल्ली के लिए मंडोर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, तब जनरल कोच में सीट को लेकर दो महिलाओं ने एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक अपनी बहन के साथ यात्रा कर रहा था, जो उसे परीक्षा दिलाने जोधपुर लाया था और अब वापस दिल्ली जा रहा था. अचानक हुए इस हमले से वह घबरा गया. 

 भाई को बचाने की बहन लगाती रही गुहार

महिलाओं ने उसे पीटते हुए सीट के नीचे गिरा दिया. ऊपर की बर्थ पर बैठी उसकी बहन अपने भाई को पिटता देख लगातार आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मारपीट के दौरान कुछ अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद उनकी बढ़ती मारपीट को देखते हुए लोगों ने 100 नंबर पर फोन और आरपीएफ को बुलाने की बात कही. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना के बाद से ही रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वायरल वीडियो के बाद से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: RUHS को RIMS बनाने पर अशोक गहलोत ने बीजेपी को घेरा, कहा- विशेष ग्रांट लाकर बनाए एक नया संस्थान

Advertisement
Topics mentioned in this article