भीलवाड़ा के संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में मजदूरों का हंगामा, पुलिस की गाड़ी तोड़ी; लाठीचार्ज के बाद 7 डिटेन

Rajasthan: पुलिस ने राज्य काम में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी की मदद से हंगामा कर रहे श्रमिकों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में मजदूरों ने पुलिस की 112 गाड़ी को पत्थर मारकर तोड़ा.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में गुरुवार दोपहर श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. कंपनी मैनेजमेंट पर बोनस भुगतान में वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी श्रमिक अचानक बेकाबू हो गए और संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में जमकर तोड़फोड़ करने लगे. बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों से भी आक्रोशित श्रमिक उलझ गए. उन्होंने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया, जिससे जीप के शीशे टूट गए.

लाठीचार्ज करके पुलिस ने खदेड़ा 

ये प्लांट भीलवाड़ा में चित्तौड़ मार्ग पर है. तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उत्पात मचा रहे श्रमिकों को प्लांट के बाहर खदेड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

बोनस भुगतान को लेकर हो रहा था विरोध

उधर श्रमिक नेता देवेंद्र वैष्णव का कहना है कि संगम इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन में बोनस भुगतान और अटेंडेंस को लेकर जो वादे किए थे उन पर काम नहीं किया गया. इसी को लेकर आज श्रमिक नाराजगी जता रहे थे. लेकिन प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए.

Advertisement
Advertisement

संगम प्रबंधन ने बताए गलत आरोप

संगम ग्रुप के अध्यक्ष रामपाल सोनी का कहना है कि बोनस में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है. मार्च क्लोजिंग के चलते प्रोडक्शन बेस्ड पर मजदूरों को भर्ती किया गया था. इनके सबके अलग-अलग अकाउंट हैं. जिन मजदूरों ने पूरा प्रोडक्शन दिया था, उन्हें पूरा-पूरा बोनस दिया गया है. कुछ मजदूर ऐसे थे, जिनका प्रोडक्शन कम आया है तो उनका बोनस कम बना था. बुधवार को कुछ मजदूरों को सैलरी और बोनस दिया गया था. गुरुवार को शेष मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था.

प्लांट के बाहर धरने पर बैठे मजदूर

संगम इंडिया लिमिटेड में कपड़ा बनता है. यहां 150 से 200 मजदूर काम करते हैं. लाठीचार्ज के बाद मजदूर प्लांट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस मजदूरों से समझााइश का प्रयास कर रही है. मौके पर सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:- 'साढ़ू दो तरह के होते हैं, यह दूसरे वाले हैं', किरोड़ी लाल मीणा पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कसा तंज

ये VIDEO भी देखें