Ground Report: डांग इलाके में तालाब-पोखरों के बदतर हालात, बदबूदार पानी पीने को मजबूर लोग, हो रहा पलायन

ग्रामीणों ने बताया तालाब और पोखरों में गंदा पानी भरा हुआ है. महिला और बच्चे सुबह और शाम पानी भरने जाते हैं. गंदे पानी को घर लाकर कपड़े में छाना जाता है. पानी को गर्म कर पीने के लिए उपयोग किया जाता है. डांग क्षेत्र के लोगों का यही जीवन बन गया है. सुबह से शाम तक पानी के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ती है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Dholpur News: सरकार और शासन बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के कितने भी दावे करे, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और दिखाई देती है. भीषण गर्मी आसमान से बरस रहे शोलों के बीच धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में मौजूदा वक्त में पेयजल किल्लत के दयनीय हालात देखे जा रहे हैं. डांग क्षेत्र के ग्रामीण तालाब, पोखर और कुओं से गंदा एवं दुर्गंध युक्त पानी को पीने को मजबूर है. एनडीटीवी राजस्थान की टीम ने ग्राउंड पर ग्रामीणों से रूबरू होकर हालातों का जायजा लिया है.

भीषण और प्रचंड गर्मी में सरमथुरा उपखंड के डांग क्षेत्र के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. डांग क्षेत्र की पेयजल समस्या आजादी से लेकर अब तक देखी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया गर्मी के इस सीजन में हालत सबसे अधिक जटिल बन गए हैं. गांव के अंदर हेडपंपों का पानी लगभग सूख चुका है. डांग के खदान क्षेत्र में भरे हुए बरसाती पानी से लोग मजबूरी और लाचारी में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं. गंदा और बदबूदार पानी बीमारी का भी सबब बन रहा है. तालाब और पोखरों पर कई किलोमीटर का सफर तय कर महिला, बच्चे एवं पुरुष सर पर बर्तन रखकर जाते हैं. सुबह 4:00 से ग्रामीणों की दिनचर्या पानी के लिए शुरू हो जाती है. तालाब और पोखरों से गंदे पानी को लाकर दैनिक क्रिया करते हैं.

Advertisement

कपड़ों में छान कर पी रहे पानी

ग्रामीणों ने बताया तालाब और पोखरों में गंदा पानी भरा हुआ है. महिला और बच्चे सुबह और शाम पानी भरने जाते हैं. गंदे पानी को घर लाकर कपड़े में छाना जाता है. पानी को गर्म कर पीने के लिए उपयोग किया जाता है. डांग क्षेत्र के लोगों का यही जीवन बन गया है. सुबह से शाम तक पानी के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ती है.

Advertisement

पानी के अभाव में करना पड़ रहा पलायन

ग्रामीणों ने बताया पानी का अभाव होने की वजह से अधिकांश पशुपालक पलायन कर रहे हैं. लोगों ने बताया डांग क्षेत्र में ग्रामीणों के पास आजीविका का साधन सिर्फ मवेशी होती है. भैंस एवं गाय पालन के माध्यम से दूध बेचकर आजीविका चलाते हैं. मवेशी के लिए हरा चारा एवं पानी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को मध्य प्रदेश के नजदीकी जिला सबलगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में पलायन करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया होली का त्योहार संपन्न होने के बाद से ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. डांग क्षेत्र के मवेशी पालक अधिकांश पानी की वजह से मवेशी को पालने के लिए पलायन करते हैं.

Advertisement

जलदाय विभाग की पाइप लाइन, लेकिन नहीं मिलता पानी

गोलारी ग्राम पंचायत के सरपंच सीताराम गुर्जर ने बताया पेयजल विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन भी डाली गई है. लेकिन पाइप लाइन जगह-जगह टूटने की वजह से ग्रामीणों को सप्लाई नहीं मिल पाती है. जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करें तो पल्ला झाड़ दिया जाता है. 8 दिन में एक या दो बार पानी की सप्लाई दी जाती है.

इन गांवों के हालात सबसे खराब

सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के गांव महुआ की झोर, कोटरा,बल्ला पुरा,खोट बाई,डोम पुरा, बहेरी का पुरा, भुडाकी,अहीर का पुरा, झल्लू की झोर,गोलारी,मदनपुर,बरुअरि आदि गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

क्षेत्रीय विधायक बोले, समस्या का करेंगे समाधान

क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार जाटव ने बताया डांग क्षेत्र में पेयजल समस्या विगत लंबे समय से बनी हुई है. सरकार के समक्ष ग्रामीणों की जायज मांग को उठाया जाएगा. प्रशासन और सरकार से वार्ता कर समस्या समाधान के प्रयास किए जाएंगे.