WTM 2025: लंदन में दिखी राजस्थान की शाही विरासत, दिया कुमारी बोलीं- यह गर्व का क्षण है

Rajasthan News: राजस्थान की शाही विरासत ने एक बार फिर विदेशियों के दिलों को जीता है. लंदन में लगे वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में राजस्थान मंडप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
NDTV

London WTM 2025: राजस्थान ने एक बार फिर अपनी समृद्ध विरासत, शाही आकर्षण और जीवंत संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया है. लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में राजस्थान पर्यटन मंडप लगाया गया है जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि वैश्विक पर्यटन समुदाय के सामने उसकी कालातीत पहचान को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है.

बड़े पर्यटन कारोबारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का यह मंडप पर्यटन के एक नए तरीके को दिखाता है, जो तीन बातों पर टिका है: टिकाऊपन (स्थायित्व), सबको साथ लेकर चलना (समावेशिता), और नए विचार (नवाचार). इस कारण, इसने दुनिया भर के मीडिया वालों, सफर के बारे में लिखने वालों और बड़े पर्यटन कारोबारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सदियों से अपनी संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य के लिए देश-विदेश में जाना जाता है, जहां के भव्य किले, सुनहरे रेगिस्तान और रंगारंग त्योहार दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

नए दौर का राजस्थान

इस बार राजस्थान की प्रस्तुति “नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम” थीम पर आधारित रही.इसमें विरासत, लग्जरी और अनुभव संबंधी पर्यटन का सुंदर तालमेल प्रस्तुत किया गया. राजस्थान पवेलियन में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ क्षेत्र जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नई व्याख्या के साथ पेश किया गया, जहां डिजिटल प्रेजेटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर जैसे आधुनिक माध्यमों से राजस्थान की विविधता और अनुभवात्मक यात्रा का परिचय कराया गया. 

Advertisement

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश पर्यटन का प्रतिनिधित्व किया. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ा धीमा,   सर्द हवाओं का दौर शुरू; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Advertisement