Rajasthan: 5 दिन पहले घर से गायब हो गई युवती, मोबाइल डिटेल से लव जिहाद का शक; हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

हनुमानगढ़ के चक ज्वाला सिंह वाला गांव में एक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी हमेशा की तरह खेत में काम करने गए थे और उनकी बेटी घर पर अकेली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदूवादी संगठनों ने हनुमानगढ़ में टाउन थाने के बाहर धरना दिया

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पिछले 5 दिनों से एक युवती के लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में लव जिहाद का आरोप लग रहा है. युवती के परिजनों और स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने युवती की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की है. इस मामले में 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने हनुमानगढ़ के टाउन थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया.

5 दिन पहले गायब हुई युवती

इस मामले के बारे में युवती के परिजनों ने 10 सितंबर को टाउन थाने में परिवाद दिया था. हनुमानगढ़ के चक ज्वाला सिंह गांव की निवासी युवती के पिता ने इसमें बताया कि 10 सितंबर को परिवादी और उसकी पत्नी हमेशा की तरह खेत में काम करने गए थे. उनकी बेटी घर पर अकेली थी. लेकिन सुबह करीब 11 बजे जब मां खेत से घर लौटी तो बेटी घर पर नहीं मिली. उन्होंने इसके बाद पिता को बुलाया और उन दोनों ने आसपास गांव में और रिश्तेदारों के घर बेटी को खोजा, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं लग पाया. परेशान होकर पिता ने टाउन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

परिजनों ने पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए, लेकिन पुलिस की ओर से कोई प्रयास ना होता देख वे आक्रोशित हो गए.

लव जिहाद का आरोप

इस घटना की जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इसे लव जिहाद का मामला बताया. इसके बाद रविवार, 14 सितंबर को हिंदूवादी कार्यकर्ता परिजनों को साथ लेकर टाउन थाने का मुख्य गेट रोककर धरने पर बैठ. उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

Advertisement

विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बत्रा ने आरोप लगाया कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक दूसरे समुदाय से है, और यह घटना लव जिहाद का मामला है, जिसमें एक हिंदू बेटी को फंसाकर भटकाने की साजिश की गई है. डॉ बत्रा ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने तुरंत लड़की को सुरक्षित घर नहीं पहुंचाया तो संगठन सड़कों पर उतरेगा जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क को जाम कर आवाजाही रोक दी जाएगी.

पुलिस ने दो दिन का समय मांगा

धरने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मीनाक्षी टाउन थाने पहुंचीं और प्रदर्शन कर रहे परिजनों और संगठनों से समझाइश की. धरने पर बैठे लोगों ने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि जब तक युवती की सुरक्षित बरामदगी नहीं हो जाती तब तक वे लोग यहां से नहीं उठेंगे. वार्ता में डीएसपी ने मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे बताया. उन्होंने परिजनों और प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे उन्हें दो दिन का समय दें और पुलिस जल्द ही युवती को सुरक्षित बरामद कर लेगी.

Advertisement

देखें Video:-