विज्ञापन

पत्नी को स्कूल छोड़ने आए पति को गेट से उठा ले गए बदमाश, अगवा करने के बाद की मारपीट

अगवा करने के बाद युवक के साथ मारपीट हुई. उसके कुछ देर बाद ही दूसरे गांव के चौराहे पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए.

पत्नी को स्कूल छोड़ने आए पति को गेट से उठा ले गए बदमाश, अगवा करने के बाद की मारपीट
युवक का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

Baran kidnapping case: बारां जिले के अंता के पलसावा गांव में एक युवक का बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया गया. युवक की पत्नी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती है और उसे छोड़ने आया था. तभी स्कूल के बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अपहरण कर लिया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. उसे काफी पीटा गया और फिर कुछ दूर बाद ही दूसरे गांव के चौराहे पर युवक को छोड़कर बदमाश भाग निकले. मारपीट में घायल हुआ पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती है. बारां के निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है. अंता थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, उनके आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. 

युवक की बाइक को टक्कर देकर नीचे गिराया

डीएसपी पुष्पेंद्र आडा ने बताया कि डाबरी काकाजी गांव निवासी अंकित मीणा उसकी पत्नी को स्कूल छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था, तभी गोलू शूटर और उसके साथी कार से स्कूल के बाहर पहुंचे. जिन्होंने युवक की बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया था. इसके बाद उसे अपहरण कर ले गए.

क्लासरूम में भागा तो बदमाशों ने भी किया पीछा

पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह नीचे गिर गया तो बदमाशों से जान-बचाने के लिए भागा. लेकिन तभी युवक पर हमला हो गया. डरा-घबराया युवक स्कूल के क्लासरूम में जा घुसा. उसका पीछा करते हुए बदमाश भी क्लासरूम में जा घुसे. वहां युवक के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे बंदूक की नोंक पर अगवा कर ले गए. इसके बाद मारपीट कर उसे बटावदा चौराहे पर छोड़ दिया.

Report: Arjun Arvind

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close