विज्ञापन

Rajasthan: जान हथेली पर लेकर पश्चिम बनास बांध पर स्टंट करता दिखा युवक, हरकत देख सहम गए लोग

Rajasthan News: सिरोही जिले का सबसे बड़ा पश्चिम बनास बांध इस समय पिकनिक पॉइंट में तब्दील हो गया है. 24 फीट की भराव क्षमता वाला यह बांध अब ओवरफ्लो हो गया है.

Rajasthan: जान हथेली पर लेकर पश्चिम बनास बांध पर स्टंट करता दिखा युवक,  हरकत देख सहम गए लोग
ओवरफ्लो गेज की दीवार पर चढ़कर डांस करता युवक

sirohi Viral Video: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में सिरोही जिले का सबसे बड़ा पश्चिम बनास बांध इस समय पिकनिक पॉइंट में तब्दील हो गया है. क्योंकि 24 फीट की भराव क्षमता वाला यह बांध अब ओवरफ्लो हो गया है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बांध स्थल पर पहुंचे.

ओवरफ्लो गेज की दीवार चढ़कर कर रहा था खतरनाक स्टंट 

इस भीड़ के बीच लापरवाही का एक खतरनाक नजारा भी देखने को मिला. एक युवक ओवरफ्लो गेज की दीवार पर चढ़कर नहाने के साथ-साथ खतरनाक स्टंट भी करता नजर आया. लोगों ने देखा कि वह दीवार पर चलने, कूदने और नाचने जैसी हरकतें कर रहा था. बार बार वह इन्हीं सटंट को दोहरा रहा था. आसपास मौजूद लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. और इसे करने जारी रखा.

सुरक्षा के लगभग ना के बराबर इंतजाम

वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध का पानी ओवरफ्लो होने के कारण लोग लगातार इसकी खूबसूरती देखने के लिए यहां भारी संख्या में आ रहे हैं. लेकेिन  प्रशासन और पुलिस ने बांध क्षेत्र में सुरक्षा के लगभग ना के बराबर इंतजाम किए हुए हैं. न तो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और न ही वहां रुकने की कोई व्यवस्था है. इसे देखते हुए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से बांध स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अनियंत्रित भीड़ को रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बांध के ओवरफ्लो पॉइंट पर इस तरह की लापरवाही भारी नुकसान पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: 30 साल का इंतजार खत्म! फिर लबालब हुई खारी नदी, चुनरी ओढ़ाकर ढोल-नगाड़ों के साथ की पूजा

यह भी पढ़ें:Teja Dashami 2025: कौन थे वीर तेजाजी? जिन्होंने गौ माता के लिए सांप से डसवाना भी किया मंजूर
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close