Watch: 150 फीट गहरे मेनाल झरने के तेज बहाव में बहा युवक, पर्यटकों ने ऐसे बचाई जान

मेनाल झरने को देखने के लिए आसपास के अलावा दूर दराज के लोग भी यहां आ रहे हैं. सरकारी अवकाश और खास तौर से रविवार के दिन मेनाल का झरना स्थल पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेनाल झरना.

Rajasthan News: मानसून की मेहरबानी के साथ ही भीलवाड़ा-कोटा रोड (Kota Rd) पर स्थित प्रसिद्ध मेनाल झरना (Menal Waterfall) लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगा है. यह झरना बीते एक सप्ताह से अपने पूरे वेग से बह रहा है. बहते झरने में जाने से लोगों को रोकने और हादसे की आशंका को लेकर लगातार प्रशासन चेतावनी दे रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग तेज गति से बहते झरने में उतरने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा करके वो खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए भी पेरशानी बन रहे हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मेनाल झरने पर दो दिन में दो हादसे

यहां दो दिन में दो हादसे हो गए. शनिवार देर शाम 150 फीट ऊंचाई से गिरने वाले झरने के साथ एक नंदी बह गया. जबकि रविवार शाम पिकनिक मनाने आया एक युवक ऊपर नहाते समय झरने में बह गया, जिसे लोगों ने शर्ट की रस्सी की मदद से बचा लिया. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी, जो लोगों को डंडे के दम पर पानी के तेज बहाव से दूर हटाती दिखी. पुलिस ने बताया कि झरने में युवक के बहने का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक झरने में स्टंट कर रहा था, इसी दौरान पानी के तेज बहाव उसे बहाकर ले गया. हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

Advertisement

सीढ़ियों से नीचे जाने के आदेश नहीं

विदित रहे कि 23 अगस्त को बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने बैठक लेकर मेनाल, जोगणिया माता में पिकनिक मनाने वालों के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को मेनाल में तैनात कर पर्यटकों को जल प्रपात के पास और सीढ़ियों से नीचे नहीं जाने देने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उसके बाद प्रशासन ने आनंद-खनन में दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर सफेद लाइनिंग कराई.

Advertisement

वीडियो के आधार पर शुरू हुई जांच

बेगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने पूरी घटनाक्रम को लेकर कहा कि यह घटना गंभीर है. प्रशासन ने दुर्घटना संभावित क्षेत्र को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है. हमने बरसात शुरू होने के साथ ही मेनाल झरने पर व्हाइट लाइनिंग करने के साथ ही जानना क्षेत्र में लोग नहीं जाए इसके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र के सूचना बोर्ड लगाए हैं. साथ ही बल्लियां लगाकर पर्यटकों को वहां से पानी की तरफ नहीं जाने के लिए अपील कर रखी है. उसके बावजूद यह घटना हुई है. इसको लेकर जांच करवाई जा रही है. बेग पुलिस को पूरा वीडियो भेज दिया गया है. जिस तरह से युवक के स्टंट की बात सामने आ रही है, उसकी भी हम जांच करवा रहे हैं.

Advertisement

दूर दराज से आते हैं पर्यटक

मेनाल झरने को देखने के लिए आसपास के अलावा दूर दराज के लोग भी यहां आ रहे हैं. सरकारी अवकाश और खास तौर से रविवार के दिन मेनाल का झरना स्थल पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके पास स्थित मंदाकिनी मंदिर भी ऐतिहासिक है, जो करीब 1300 साल पुराना है. मंदाकिनी के मंदिर में शिव परिवार विनायक की प्रतिमा गर्भ ग्रह में विराजित है.

ये भी पढ़ें:- मांग में सिंदूर, हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां, स्कूल पहुंचीं दो बालिका वधू, शिक्षक बोले- 'राजस्थान में यह सामान्य बात'