Rajasthan: अजमेर के बालूपुरा रावत बस्ती निवासी 25 वर्षीय अजय सिंह रावत की पुष्कर हाईलेवल ब्रिज पर सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा डूबा. घटना की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम ने करीब 2 घंटे तक सर्च अभियान चलाकर सुबह 8 बजे युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर वाले और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
सिविल डिफेंस के श्रीकृष्ण गोपाल जाट ने बताया कि उन्हें शनिवार और रविवार भोर में 3 बजे पुष्कर थाना पुलिस से सूचना मिली थी. एक युवक पानी में डूब गया है. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. बॉडी पूरी तरह से फूल चुकी थी.
दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक
बताया जा रहा है कि अजय सिंह अपने दोस्तों के साथ पुष्कर घूमने आया था. इस दौरान वह हाईलेवल ब्रिज पर सेल्फी लेने लगा. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. दोस्तों के सामने ही वह पानी में डूब गया, और वे कुछ नहीं कर सके.
सेल्फी नहीं लेने की अपील
फिलहाल पुष्कर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी. पुलिस ने लोगों को सेल्फी नहीं लेने की हिदायत दी. जान जोखिम में डालकर सेल्फी नहीं लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: खेती भी तबाह और चारा भी बर्बाद, भारी बारिश के चलते किसानों के लिए खड़ी हो गई परेशानी