Rajasthan: जेल से छूटकर आए युवक ने क‍िया तांडव, श्‍मशान के सामने कार में लगाई आग

Rajasthan: जमानत पर जेल आए बाहर युवकों ने जश्‍न के नाम पर जमकर उत्‍पात मचाया. लोगों की गाड़‍ियों में तोड़फोड़ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जमानत पर जेल से बाहर आए युवकों ने जश्न के दौरान कार में आग लगा दी.

Rajasthan: श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना ने इलाके को दहशत में डाल दिया. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक जो हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए थे, उन्होंने सोमवार देर रात मोहल्ले में पार्टी के बाद जमकर उत्पात मचाया. घटना कब्रिस्तान के पास की बताई जा रही है, जहां इन युवकों ने एक कार में आग लगा दी. एक कार के शीशे तोड़ दिए. पीड़ितों में मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद मुजाहिद और बलवीर सिंह शामिल हैं. मुजाहिद की कार में आग लगा दी. बलवीर सिंह की होंडा सिटी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

नशे में धुत थे युवक 

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवकों द्वारा पास ही के एक घर में जन्मदिन की पार्टी की जा रही थी. पार्टी में देर रात तक डीजे बजता रहा, और नशे की हालत में युवकों के बीच आपसी झगड़ा हुआ. इसके बाद उत्पात मचाते हुए उन्होंने बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया.

Advertisement

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस 

मोहल्ले के एक युवक ने बताया कि रात करीब 2 बजे पुलिस को डीजे बजने और शोरगुल की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और पत्थरबाजी की गई, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

Advertisement

भय और असुरक्षा का माहौल 

गौर करने वाली बात यह है कि इन युवकों ने दो दिन पहले ही जमानत पर रिहाई पाई थी. इसके बावजूद, अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इससे मोहल्ले में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती तो इस तरह की वारदात को टाला जा सकता था. यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि पुलिस की तत्परता और रोकथाम की क्षमता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करता है.

Advertisement

श्रीगंगानगर से भरत शर्मा की रिपोर्ट....

यह भी पढ़ें: बार‍िश से रेल पटरी के नीचे से म‍िट्टी ख‍िसकी, 8 ट्रेनें प्रभाव‍ित; बदले रूट से चलाया

Topics mentioned in this article