दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के पून्दरपाडा गांव के मुख्य बाजार में लंबे समय से पानी भर रहता है. जलभराव रहने की वजह से लोगों को आने-जाने में भारी परेशान का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर प्रशासन तक को सड़क बनवाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
सड़क पर जलभराव
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव का ही युवक का गंदे पानी में लोट गया. स्थानीय प्रशासन से जलभराव का निस्तारण करने की मांग रखी है. बैजुपाडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पूंदरपाडा मुख्य बाजार के आम रास्ते में लंबे समय से जल भराव होने से ग्रामीणों को आने-जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. ज्यादा परेशानी पैदल निकलने वाले राहगीरों को होती है. जबकि, यहां दो शिव मंदिर है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कीचड़ में लोटते हुए मंदिर तक गया
पून्दरपाडा के ताराचंद योगी जो कि नाथ समाज के महामंत्री हैं, सहित युवाओं ने मुख्य बाजार चौराहे से शिव मंदिर तक कीचड़ में लोटते हुए गया. स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी
आने वाले पंचायत राज चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है मुख्य रास्ता होने से सैकड़ों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं, ऐसे में सरकार को आमजन की समस्या का समाधान करना चाहिए. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक से अवगत करा चुके हैं. पानी निकास के लिए नाला निर्माण की मांग रखी है.