सीकर में युवक को हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाली आरोपी महिला को उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी महिला की लंबे समय से तलाश कर रही थी, लेकिन वह अलग-अलग जगह रहकर फरारी काट रही थी. पुलिस को भी उसके ठिकाने का पता नहीं लग पा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसी हनीट्रैप के मामले में दो आरोपियों को पहले ही पकड़ कर जेल भेज दिया है.
कनपटी पर पिस्टल तानकर धमकाया
उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि आरोपी मुस्कान लोसल के वार्ड नंबर 18 स्थित शास्त्री नगर की रहने वाली है. मामले में पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, हनीट्रैप गैंग के धोद थाना इलाके के कासली निवासी आरोपी नेपाल गुर्जर उर्फ प्रमोद ने पीड़ित युवक को प्लाट के बकाया पैसे देने के बहाने बुलाया था, जिसके बाद आरोपी पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर ले गए, और उसकी कनपटी पर पिस्टल तानकर उसे डराया-धमकाया.
हनीट्रैप गैंग ने बनाया अश्लील वीडियाे
पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की. हनीट्रैप गैंग ने पीड़ित युवक का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया. वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने पीड़ित से उसके रुपए भी छीन लिए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नेपाल उर्फ प्रमोद गुर्जर और विकास गुर्जर को पकड़ कर जेल भेज दिया था. लेकिन आरोपी मुस्कान घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी, जिसे उद्योग नगर थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 महीने से नहीं खाया अन्न, नवरात्रि में तप; अनुशासन और सेवा का अनोखा संगम