छोटी उम्र, बड़ी उड़ान; राजस्थान की बेटी श्रेया गोयल ने सबसे कम उम्र में रचा ये इतिहास 

Rajasthan Shreya Goyal: भारतीय मूल की युवती ने इतिहास रच दिया है. 21 साल की उम्र में अपोलो ग्लोबल में सबसे कम उम्र की साउथ एशियन गर्ल इन्वेस्टर बनीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रेया गोयल

Star of Wall Street: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया जैसे सामान्य शहर से निकलकर राजस्थान की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया, जो कई लोगों के लिए एक सपना होता है. जयपुर में पढ़ाई कर चुकी श्रेया गोयल (Shreya Goyal) 15 साल की उम्र में राजस्थान के पहले एमआईटी लॉन्चएक्स कार्यक्रम की प्रेसिडेंट बनीं. 21 साल की श्रेया ने अपोलो ग्लोबल के फ्लैगशिप प्राइवेट इक्विटी बायआउट फंड में सबसे कम उम्र की साउथ एशियन गर्ल इन्वेस्टर बनने का इतिहास रचा है. 

19 साल की उम्र में किया ग्रेजुएशन

शिकागो विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर साइंस में स्नातक, इस युवती को 300,000 डॉलर से अधिक की मेरिट-आधारित ओडिसी छात्रवृत्ति भी मिली थी.  उन्होंने 19 साल की उम्र में लैटिन ऑनर्स, हार्पर एक्सीलेंस स्कॉलर अवार्ड और डीन लिस्ट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

Advertisement

सबसे कम उम्र की इन्वेस्टमेंट बैंकर

अपनी पढ़ाई के दौरान, उन्होंने जेपी मॉर्गन में एक सोफोमोर इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इंटर्नशिप भी की, और इतिहास में सबसे कम उम्र की इन्वेस्टमेंट बैंकर बनीं.  यहां उन्होंने कई बड़े सौदों पर काम किया.

Advertisement

10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को दी ट्रेनिंग

फिलहाल अपोलो ग्लोबल में उन्होंने 35 से अधिक निवेशों का मूल्यांकन किया है और TMT और कंज्यूमर एंड रिटेल में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है. वह अपोलो फंड्स के मल्टी-बिलियन-डॉलर विवेकाधीन रिटेल पोर्टफोलियो कंपनी की देखरेख भी करती हैं.

Advertisement

साथ ही वह अपोलो वीमेन एम्पावर की स्पीकर सीरीज का नेतृत्व करती हैं, जिसमें उन्होंने इंदिरा नूई (पूर्व पेप्सिको अध्यक्ष और सीईओ) सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मेजबानी की है.

उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय NYC एलुमनी चैप्टर के बोर्ड मेंबर के रूप में भी काम किया है और ग्लोबल फीमेल इन्वेस्टर्स नेटवर्क, वनफिनेट फाइनेंस नेटवर्क और द प्रोग्राम NYC में भी नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं, जहां उन्होंने 10,000 से अधिक छात्रों को परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें- निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए NDTV के 3 पत्रकार हुए सम्मानित, ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए मिला पुरस्कार
 

Topics mentioned in this article