Khatushyamji: खाटूश्‍यामजी दर्शन करने आया श्रद्धालु का होटल में म‍िला शव, पुल‍िस ने तोड़ा दरवाजा

Khatushyamji: हर‍ियाणा भ‍िवानी के रहने वाले सुरेंद्र खाटू श्‍यामजी दर्शन करने के लिए आया था. रींगस के एक होटल में रुका था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

Khatushyamji: खाटूश्‍यामजी दर्शन के ल‍िए आए सुरेंद्र की लाश होटल के कमरे में म‍िली. शन‍िवार शाम को सुरेंद्र खाटूश्‍याम आया था. एक होटल में कमरा ल‍िया. कमरे में गया, और बाहर नहीं न‍िकला. देर रात होटल का कर्मचारी खाने के लिए रूम खुलवाने खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक आवाज लगाता रहा. जब कोई नहीं बोला तो उसने होटल मलिक को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा 

माल‍िक ने पुल‍िस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई. सुरेंद्र फंदे पर लटका हुआ था. उसने सुसाइड क्‍यों क‍िया, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उसके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं म‍िला. पुल‍िस होटल स्‍टाफ से पूछताछ कर रही है. सुरेंद्र के घर वालों को भी सूचित कर द‍िया गया है. पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है.

दो और सुसाइड हुए 

खाटूश्‍यामजी में ही शन‍िवार को 2 और सुसाइड हुए हैं. रींगस कस्बे में एक 23 वर्षीय विवाहिता बबीता सैनी ने सुसाइड कर ल‍िया. शाम होने से पहले एक 50 साल के व्‍यक्‍त‍ि ने आत्‍महत्‍या कर ली. महिला का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था, और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर ल‍िया.

यह भी पढ़ें: पत‍ि-पत्‍नी को भी फोन टैप का डर,पता नहीं हमारा फोन टेप हो रहा...", पूर्व सीएम गहलोत ने फोन टेप‍िंग का मुद्दा उठाया

Advertisement

Topics mentioned in this article