विज्ञापन

'सरपंच बोलते हैं कि तेरी लाइफ खराब कर दूंगा', जनसुनवाई में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से शख्स ने पूछा- बताइए मैं क्या करूं

यह मामला आधे बने रास्ते का है. पीड़ित का आरोप है कि अधिकारी नियम विरुद्ध तरीके से जबरन उसके खेत से रास्ता निकालना चाहते हैं. शख्स ने हाथ जोड़कर मंत्री से विनती की कि रास्ता किसी की मर्जी से नहीं बल्कि सरकारी नक्शे के हिसाब से बनाया जाए और उसे यह लिखित आश्वासन मिले.

'सरपंच बोलते हैं कि तेरी लाइफ खराब कर दूंगा', जनसुनवाई में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से शख्स ने पूछा- बताइए मैं क्या करूं
अलवर: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की जनसुनवाई में शख्स को मिली धमकी, हाथ जोड़कर मांगी मदद
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री और अलवर जिला प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने रविवार रात रैणी उपखंड की पिनान ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल (Night Chowpaal) लगाई. जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर सरपंच से लेकर एसडीएम (SDM) तक के पास जा चुका है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह इस संबंध में सरपंच के पास जाता है, तो उसे मदद के बजाय धमकी मिलती है. 

शख्स ने मंत्री के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'सरपंच बोलते हैं कि तेरी लाइफ खराब कर दूंगा. आप बताओ मैं क्या करूं सर.'

अधिकारियों की मनमानी का आरोप

पीड़ित शख्स ने बताया कि वह कुछ दिन पहले भी अपनी समस्या लेकर अधिकारियों से मिलने गया था. उसने शिकायत की कि उसके यहां आधा रास्ता बना हुआ है, लेकिन आगे का आधा रास्ता बनाने से अधिकारी इनकार कर रहे हैं. शख्स के अनुसार, जब उसने डीएम (DM) से शिकायत करने की बात कही, तो अधिकारियों ने साफ तौर पर कह दिया कि वे अधूरे रास्ते को पूरा नहीं करेंगे. साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा गया कि 'जो मुझसे हो मैं कर लूं.'

नक्शे के हिसाब से रास्ता बनाने की मांग

मंत्री के सामने अपना पक्ष रखते हुए शख्स ने स्पष्ट किया कि वह केवल इतना चाहता है कि रास्ता सरकारी नक्शे के हिसाब से बनाया जाए. उसने आरोप लगाया कि रास्ते को जबरदस्ती उसके खेत से निकालने की कोशिश की जा रही है. शख्स ने मंत्री के सामने हाथ जोड़कर भावुक अपील की और कहा कि आप मुझे लिखित में दे दो कि रास्ता नक्शे के हिसाब से बनेगा.

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश

इस मामले और ग्रामीणों की अन्य शिकायतों को सुनने के बाद मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल में प्राप्त सभी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या के निराकरण की सूचना संबंधित व्यक्ति को दी जाए और इसकी पूरी रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जाए.

जनसुनवाई में आए अन्य मामले

रात्रि चौपाल में केवल रास्ते का विवाद ही नहीं, बल्कि पेयजल आपूर्ति, बिजली की समस्या, अतिक्रमण और पेंशन से जुड़े कई मामले भी सामने आए. किसानों की सिंचाई के लिए दिन में बिजली दिलाने की मांग पर मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा स्कूल पुन: संचालन और पशु चिकित्सालय में स्टाफ की नियुक्ति जैसे विषयों पर भी त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 'माइनस' का टॉर्चर, नागौर और फतेहपुर में जमीं बर्फ, 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close