Rajasthan: जमीनी व‍िवाद में युवकों पर हमला, फॉर्च्‍यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ 

Rajasthan:  सीकर में मारपीट करने वाले युवक कटेवा गैंग के बताए जा रहे हैं. मामले में अभी तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  सीकर के दादिया थाना इलाके के लक्ष्मण का बास गांव में सोमवार रात दो युवकों को मारपीटकर घायल कर द‍िया. फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की. मारपीट में सुरेश मुवाल और अजय घायल हो गए. ज‍िन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल भेजा गया. एक गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर द‍िया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में  ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. सूचना पर दादिया थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. 

फॉर्च्‍यूनर कार सड़क क‍िनारे पड़ी म‍िली 

दादिया थाना पुलिस के एएसआई रोहिताश कुमार ने बताया कि सोमवार (25 नवंबर) रात करीब 8 बजे पुलिस थाने पर सूचना मिली कि लक्ष्मण का बस में दो लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट की है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां करीब सोच से डेढ़ सौ लोग इकट्ठे थे. साथ ही वहां पर एक टूटी-फूटी हालत में फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी. मामले की जांच कर गाड़ी को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया गया.

जमीनी व‍ि‍वाद से जुड़ा है मामला 

पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जमीनी विवाद के चलते ही करीब डेट दर्जन लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार युवक सुरेश मुवाल और अजय पर हमला किया है. हमला करने वाले लोग कटेवा गैंग के बताए जा रहे हैं. फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. दादिया थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: व‍िवाद से बचने के ल‍िए 40 साल से धूणी दर्शन करने नहीं गए व‍िश्‍वराज स‍िंह , बोले-अब परंपरा न‍िभाने जाना है

Advertisement