Rajasthan Protest Today: राजस्थान में आज भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, जयपुर में हंगामा होने के आसार

Youth Congress Protest in Jaipur Today: राहुल गांधी के बेरोगजारी वाले बयान के समर्थन में हो रहे यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जयपुर और सीकर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में 21 जनवरी को हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान यूथ कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) गुरुवार दोपहर जयपुर में बड़ा प्रदर्शन (Jaipur Protest) करने वाली है. इस दौरान भारी हंगामा होने के आसार हैं. ये प्रदर्शन करीब 2 बजे राजस्थान प्रदेश कमेटी के दफ्तर (PCC Headquarter) से शुरू होगा, जो प्रदेश बीजेपी मुख्यालय (State BJP Headquarter) की तरफ कूच करेगा. इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन बेरोगजगारी के मुद्दे पर है, जिसके चलते भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी है.

राहुल गांधी के बयान के समर्थन में प्रदर्शन

राजस्थान में यह प्रदर्शन राहुल गांधी के समर्थन में हो रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यूपीए और एनडीए दोनों की सरकारें इन मामलों में विफल रही हैं. प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि 'मेक इन इंडिया' विफल रहा है. हालांकि यह एक अच्छी पहल थी. जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी 2014 के 15.3 प्रतिशत से घटकर 12.6 प्रतिशत रह गई है, जो 60 साल का निचला स्तर है. देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. हाल के दिनों में न तो यूपीए और न ही एनडीए की सरकार इस संबंध में कुछ खास कर सकी हैं. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए हमें एक विजन की जरूरत है, ताकि इसे भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुरूप तैयार किया जा सके. 

Advertisement

अमित मालवीय ने राहुल गांधी को दिया जवाब

भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने इसके जवाब में लिखा, 'यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी ने अंततः उस तथ्य को स्वीकार किया जिसे पूरा देश पहले से जानता है - एक दशक तक सत्ता में रहते हुए भी यूपीए की सरकार रोजगार सृजन और देश के लिए विनिर्माण आधार तैयार करने में पूरी तरह विफल रही. हालांकि, उन्होंने इस बात की अनदेखी की कि उनकी पार्टी ने देश की अर्थव्यवस्था को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में कोई काम नहीं किया.' 

'1 दशक में रोजगार वृद्धि की रफ्तार दोगुनी हुई'

अमित मालवीय ने आरबीआई केएलईएमएस के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यूपीए के कार्यकाल के मुकाबले पिछले एक दशक में विनिर्माण में रोजगार वृद्धि की रफ्तार दोगुणी हो गई है. मोदी सरकार ने 1,550 अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त किया है. उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए पीएलआई स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत अगस्त 2024 तक 14 सेक्टरों में 764 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. निर्यात चार लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है और 9.5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ है. कांग्रेस का रुख समस्याओं का रोना रोने का था. मोदी सरकार उनके समाधान निकालती है.'

ये भी पढ़ें:- देवी सिंह भाटी ने टाला विधानसभा घेराव का प्लान, सीएम भजनलाल से बातचीत के बाद बनी सहमति