Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में डीडवाना विधायक यूनुस खान (Yoonus Khan) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति स्तंभ तोड़ने के मामले को उठाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedam) ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में रामचरण नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई और उसका इलाज कराया जा रहा है.
स्पीकर का मिला साथ
यूनुस खान ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि पहले भी चार बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व नहीं चाहते कि यह मूर्ति यहां स्थापित रहे और सवाल किया कि इस पूरे प्रकरण में दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होगी? इस पर गृह राज्य मंत्री ने जवाब दिया कि निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश दिया कि चाहे वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय हों, डॉ. भीमराव अंबेडकर हों या अन्य महापुरुष, सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और इसके लिए उचित कार्रवाई की जाए.
500 मकान तोड़ने का विरोध
करतारपुरा नाले की चौड़ाई को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के लाल निशान लगाने के फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि 500 मकानों को किसी भी सूरत में नहीं तोड़ने देंगे. सराफ ने सवाल उठाया कि द्रव्यवती नदी के पक्के नाले की चौड़ाई 25 मीटर रखी गई, तो करतारपुरा नाले की चौड़ाई 30 मीटर क्यों की जा रही है. उन्होंने सरकार से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और रिपोर्ट दोबारा तैयार कर नाले की चौड़ाई 25 मीटर रखने की मांग की.
मंत्री बोले- हम ध्यान रखेंगे
इस पर शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि करतारपुरा नाले को लेकर पहले ही हाईकोर्ट में रिपोर्ट दी जा चुकी है, जिसमें 30 मीटर चौड़ाई तय की गई थी. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि हाईकोर्ट से फिर से आग्रह किया जाएगा और यदि अनुमति मिली तो इसकी चौड़ाई 25 मीटर करने का प्रयास किया जाएगा. खर्रा ने कहा कि हम नाले के आसपास बने मकानों का भी ध्यान रखेंगे, ताकि कम से कम लोगों को परेशानी हो.
ये भी पढ़ें:- 'योगी सरकार बुलडोजर-डंडे चलाती है, यहां सजा क्यों नहीं दे रहे' बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर बढ़ता आक्रोश, अजमेर बंद की तैयारी