AFG vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, 8 रन से बांग्लादेश को हराया; ऑस्ट्रेलिया T-20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया.

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से 27 जून को होगा. ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाई. बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई. 

सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को हराया

सुपर 8 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान ने हराकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था. ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीम को हराकर अफगानिस्तान ने साबित कर दिया है कि अब वो अंडरडॉग टीम नहीं है. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे कर लिया था. 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक 43 रन  

अफगानिस्तान ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए. अफगानिस्तन की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 43 रन बनाए. राशिद खान नाबाद 19, इब्राहिम जादरान 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई 10 रन बनाए. बांग्लादेश की आरे से रिशाद हुसैन ने 3 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला. 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेट कीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सौम्या सरकार, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान. 

Advertisement

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन 

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.